Home / Photo Gallery / sports /भुवनेश्वर से विराट तक, टीम इंडिया के क्रिकेटर बनाते हैं बेटियों की खास प्लेइंग XI

भुवनेश्वर से विराट तक, टीम इंडिया के क्रिकेटर बनाते हैं बेटियों की खास प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नूपुर नागर (Nupur Nagar) ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की उस खास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने गए हैं, जिसमें वह वर्तमान क्रिकेटर शामिल हैं, जो बेटियों के पिता हैं.

01

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नूपुर नागर ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की उस खास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने गए हैं, जिसमें वह वर्तमान क्रिकेटर शामिल हैं, जो बेटियों के पिता हैं. विराट कोहली और उमेश यादव इस साल की शुरुआत में बेटी के पिता बनकर इस फेहरिस्त में शामिल हुए थे. (Instagram)

02

भुवनेश्वर कुमार 24 नवंबर 2021 को बेटी के पिता बने हैं. उनकी पत्नी नूपुर नागर ने दिल्ली के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. भुवनेश्वर और नूपुर ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बेटी के जन्म की जानकारी फैन्स के साथ साझा की है. हालांकि, भुवनेश्वर ने अभी तक अपनी बेटी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है (Bhuvneshwar Kuma/Instagram)

03

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इसी साल जनवरी में बेटी के पिता बने हैं. विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया. विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. (Anushka Sharma/Instagram)

04

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव 1 जनवरी 2021 को बेटी के पिता बने. उमेश यादव ने इंस्टाग्राम के जरिए खुशखबरी शेयर की थी. (Umesh Yadav/Instagram)

05

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के 30 दिसंबर 2018 को बेटी के माता-पिता बने थे. रोहित और रितिका ने अपनी बेटी को समायरा नाम दिया है. रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका सजदेह के साथ शादी की थी. (Rohit Sharma/Instagram)

06

रविचंद्रन अश्विन और पृथी नारायण के दो बेटिया हैं. अश्विन ने 2011 में पृथी नारायणन से शादी की थी. अश्विन और पृथी की बड़ी बेटी अखीरा का जन्म 2015 जबकि छोटी आध्या का जन्म 2016 में हुआ था. (Ravichandran Ashwin/Instagram)

07

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 2014 में अपने बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से शादी की थी. रहाणे और राधिका के घर के 2019 में बेटी का जन्म हुआ, जिसे इस कपल ने आर्या नाम दिया. (Ajinkya Rahane/Instagram)

08

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट और 'मॉडर्न वॉल' के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा भी 2018 में बेटी के पिता बने. चेतेश्वर पुजारा और पूजा पाबरी की शादी 13 फरवरी 2013 को हुई थी. पांच साल बाद यानी 2018 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसे इस कपल ने अदिति नाम दिया. (Cheteshwar Pujara/Instagram)

09

तेज गेंदबाज टी नटराजन और उनकी वाइफ पवित्रा नटराजन के घर 2020 में बेटी का जन्म हुआ. टी नटराजन आईपीएल 2020 में अपनी शानदार यॉर्कर के जरिये सुर्खियों में आए थे. (Natarajan Jayaprakash/Instagram)

10

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 2017 में बेटी के पिता बने थे. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने राजकोट में बेटी को जन्म दिया था. रवींद्र जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2016 को रीवाबा सोलंकी से हुई थी. जडेजा की बेटी का नाम निधन्या है. (CSK/Twitter)

11

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2015 में बेटी के पिता बने थे. उनकी पत्नी हसीन जहान ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. शमी की बेटी का नाम आयरा है. फिलहाल शमी और उनकी पत्नी का झगड़ा चल रहा है और उनकी बेटी पत्नी हसीन जहां के साथ है. (Mohammad Shami/Instagram)

12

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी बेटी के पिता है. उनकी बेटी का नाम अन्वी है. अन्वी के बाद साल 2020 में साहा और उनकी पत्नी रोमी एक बेटे के माता-पिता भी बने. (Wriddhiman Saha/Instagram)

  • 12

    भुवनेश्वर से विराट तक, टीम इंडिया के क्रिकेटर बनाते हैं बेटियों की खास प्लेइंग XI

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नूपुर नागर ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है. इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की उस खास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने गए हैं, जिसमें वह वर्तमान क्रिकेटर शामिल हैं, जो बेटियों के पिता हैं. विराट कोहली और उमेश यादव इस साल की शुरुआत में बेटी के पिता बनकर इस फेहरिस्त में शामिल हुए थे. (Instagram)

    MORE
    GALLERIES