India future series भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया का अगला मिशन अब क्या होगा यह बात हर किसी को जानना है. तो हम आपको बता देते हैं कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी मुकाबला खेलने के बाद फिर से उसके खिलाफ ही ब्रेक से वापसी करेगी. टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिली हार से बेहद निराशा हुई है. टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में 270 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारत की पूरी टीम 248 रन पर ही सिमट गई. एक मात्र विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला. भारतीय टीम के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद आखिरी दोनों वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.-AP
वनडे सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया अगले 3 महीने तक कोई भी मुकाबला नही खेलने जा रही है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीम के खिलाड़ी भी आराम करेंगे. दरअसल इसी महीने के अंत में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से आईपीएल में खेलने उतरेंगे.-AP
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाईजी टीम की तरफ से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. 21 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है. आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक बार फिर से जमा होंगे और अगले मिशन की तैयारी करेंगे.-AP
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के बाद अब जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ही खेलने उतरेगी. 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इडिया वनडे सीरीज के बाद अपना अगला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने उतरेगी.-AP
भारतीय टीम ने पिछली बार आईसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जगह बनाई थी. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वह उप विजेता बनकर लौटी थी. अब लगातार दूसरा बार फिर से भारत फाइनल में है और इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीतकर ही वापस लौटना चाहेगा.-AP
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस