भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने सगाई कर ली है. उनके मंगेतर अर्जुन होयसला भी क्रिकेटर हैं और कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फैंस को सगाई की जानकारी दी. शादी के लिए प्रपोज करने के लिए अर्जुन ने जो तरीका अपनाया, उसने वेदा का दिल जीत लिया.
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन होयसला से सगाई कर ली. दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. वेदा ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें नजर आ रहा है कि अर्जुन ने खूबसूरत वादियों के बीच अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया. (Arjun Hoysala Instagram)
वेदा पहली बार में तो अर्जुन के शादी के प्रस्ताव को लेकर हैरान रह गईं. लेकिन, बाद में उन्होंने इसके लिए हां कर दिया. अर्जुन ने इससे जुड़ी जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है, उसमें उन्होंने प्यारा सा कैप्शन दिया है-....और उसने हां कर दी. इस तस्वीर में अर्जुन वेदा को रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं. (Arjun Hoysala Instagram)
इसके बाद कर्नाटक के क्रिकेटर आर समर्थ के अलावा इसी साल संन्यास लेने वाली भारतीय भारतीय बल्लेबाज वनिता वीआर और भारतीय टीम की ओपनर मेघना ने भी कपल को बधाई दी. दोनों की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (Arjun Hoysala Instagram)
अर्जुन होयसला बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2016 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और कर्नाटक प्रीमियर लीग सहित अन्य टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. (Arjun Hoysala Instagram)
32 साल के अर्जुन 2019 कर्नाटक प्रीमियर लीग में शिवमोगा लायंस के लिए खेले थे और टॉप ऑर्डर में काफी रन बनाए थे. अर्जुन ने अब तक एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है. उन्होंने 2016 में महाराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में एक ही पारी में उन्होंने बल्लेबाजी की थी और 5 गेंद खेलने के बाद वो शून्य पर आउट हो गए थे. (Arjun Hoysala Instagram)
29 साल की वेदा ने 18 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और उन्होंने भारत के लिए अब तक 48 वनडे और 76 टी20 खेले हैं. वेदा मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं. (Veda Krishnamurthy Instagram)
वेदा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 10 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 71 रन है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2020 में आइसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वो फिलहाल, टीम इंडिया से बाहर हैं. (Veda Krishnamurthy Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |