टीम इंडिया ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर 2-0 की बढ़त ले ली है. जबकि यह कंगारू टीम के खिलाफ 133 मैचों में 49वीं जीत होने के अलावा वनडे में भारत की 500वीं जीत है. आइये जानते हैं टीम इंडिया की 500 जीत का सफर.
भारतीय टीम ने पहली जीत 1975 में ईस्ट अफ्रीका को हराकर हासिल की थी. जबकि उसे 500वीं जीत 2019 में मिली है. सचिन तेंदुलकर (234), धोनी (195) और युवराज सिंह (171) जीत में हिस्सा रहे हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत को 100वीं जीत मिली. इसके बाद 200वीं जीत सौरव गांगुली, 300वीं जीत राहुल द्रविड, 400वीं जीत धोनी और 500वीं जीत विराट कोहली की कप्तानी में मिली है. हालांकि भारत को पहली जीत एस वेंकटराघवन के नेतृत्व में मिली थी. जबकि टीम इंडिया के पहले वनडे कप्तान अजीत वाडेकर थे.
टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 963 मैच खेले हैं, जिसमें से 500 में जीत मिली है तो 428 बार हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान 9 मैच टाई रहे हैं और 40 का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. वनडे क्रिकेट में भारत 500 मैच जीतने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है. ऑस्ट्रेलिया 924 मैचों में 558 जीत के साथ नंबर 1 है. वहीं पाकिस्तान (479 जीत) तीसरे नंबर पर है.
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक सबसे अधिक 158 मैच खेलते हुए 90 जीत दर्ज की है. जबकि 56 मैच हारे हैं. एक मैच टाई रहा है तो 11 का कोई नतीजा नहीं निकल सका.
वेस्टइंडीज और भारत में 126 बार भिड़ंत हुई है. भारत ने 59 बार बाजी मारी है तो कैरेबियाई टीम 62 बार हावी रही है. इसके अलावा दो मैच टाई तो तीन बेनतीजा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने 106 मैचों में 55 जीते हैं और 45 हारे हैं. वहीं एक मैच टाई रहा है तो पांच पूरे नहीं हो सके. भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 131 मैचों में 54 जीते हैं और 73 हारे हैं. इस चार मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 99 मैचों में से 53 में जीत मिली है और 41 हारे हैं. दो मैच टाई रहे हैं तो तीन पूरे नहीं हो सके.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 133 मैच खेल गए हैं. भारत ने 49 जीते हैं तो कंगारू टीम ने 74 बार जीत हासिल की है. दोनों के बीच 10 मैचों का रिजल्ट नहीं आया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने अब तक 63 मैचों में 51 में जीत दर्ज की है और 10 हारे हैं. इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 83 मैचों में से 34 में जीत मिली है तो 46 हारे हैं. वहीं तीन मैच का नतीजा नहीं आया है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 35 मैचों में 29 जीते हैं और पांच हारे हैं. एक बेनतीजा रहा है. जबकि आयरलैंड के खिलाफ सभी तीन मैच जीते हैं. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ वह दो में से एक मैच जीता है और एक टाई रहा है. इसके अलावा यूएई के खिलाफ तीनों मैच में भारत को जीत मिली है. वहीं भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दो में से दो, हांगकांग के खिलाफ दो में से दो, कीनिया के खिलाफ 13 में से 11 जीत हैं. स्कॉटलैंड, बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका और नामीबिया के खिलाफ एक-एक मैच खेला और जीत मिली है.
भारत की 100वीं जीत में विनोद कांबली, 200वीं जीत में अनिल कुंबले, 300वीं जीत में दिनेश कार्तिक, 400 और 500वीं में जीत में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के कारण सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को खास मुकाम है. इस 500 जीत के सफर में मास्टर ब्लास्टर 100वीं, 200वीं और 300वीं जीत में शामिल रहे तो धोनी ने 300वीं, 400वीं और 500वीं जीत में उपस्थिति दर्ज कराई है.
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
PHOTOS: श्रद्धा कपूर ने बर्थडे पर मांगा शक्ति कपूर से खास गिफ्ट, डैड ने की बेटी की तारीफ
Ayesha Suicide Case: कौन है आरिफ खान? जिससे आयशा ने मरने से पहले किया प्यार का इज़हार
'बालिका वधु' फेम Avika Gor के सिजलिंग लुक ने उड़ा दिए सबके होश, लेटेस्ट PICS देख पहचान नहीं पाए लोग