सीरीज में 2-0 से पीछे रहने के बाद साउथ अफ्रीका ने दो बार मैदान मारा है. जबकि एक-एक बार ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने किया है. अफ्रीका ने 2003 में पाकिस्तान (3-2) और 2016 में इंग्लैंड (3-2) को हराया. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 2005 में क्रमश: भारत (4-2) और जिम्बाब्वे (3-2) को मात दी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में ऐसा किया है.
मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्टेलिया के पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने क्रमश: 14 और 11 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी बार भारत के खिलाफ भारत में द्धिपक्षीय सीरीज में दो गेंदबाजों ने दस या फिर उससे अधिक विकेट लिए हैं. इससे पहले ऐसा 2007-08 में मिचेल जॉनसन और ब्रैड हॉग ने किया था. हालांकि इसके अलावा विवियन रिचर्डस-पैटर्सन और रबाडा-स्टेन की जोड़ी ने भारत के खिलाफ भारत में ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है.
उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. वह भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए. उन्होंने एबी डीविलियर्स के 358 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उस्मान ने इस सीरीज में 76.60 के औसत से 383 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |