जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की सेंचुरी बेकार चली गई. रहाणे ने 58 गेंदों पर शतक जड़ा और नाबाद रहे. रहाणे के शतक की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेकिन रहाणे के शतक पर ऋषभ पंत की पारी भारी पड़ी. रिषभ पंत ने 36 गेंदों पर 78 रन बनाकर राजस्थान के प्लेऑफ से बाहर होने का लगभग काम कर दिया. (Photo:IPL/BCCI)
अजिंक्य रहाणे ने करियर का दूसरा शतक जड़ा, लेकिन दूसरा शतक जीत की बुनियाद नहीं रख सका. जबकि साल 2012 में अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. साल 2012 में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम के कैप्टन हुआ करते थे. रहाणे के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 195 का स्कोर खड़ा किया था जिसे आरसीबी पार नहीं कर सकी थी और 136 रनों पर सिमट गई थी.(Photo:IPL/BCCI)
रहाणे के शतक को ऋषभ पंत की तूफानी पारी बेकार कर गई. ये महज संयोग है कि कुछ इसी तरह पिछले साल 2018 में रिषभ पंत का शतक भी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बेकार चला गया था. तब कीरेन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की वजह से मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ से बाहर कर दिया था. इस बार राजस्थान रॉयल्स पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.(Photo:IPL/BCCI)
आईपीएल के एक ही सीज़न में दो बार ऐसा हुआ है जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों का शतक बेकार चला गया और टीम मैच हार गई तो इस सीज़न में अबतक ये 3 बार हो चुका है. रहाणे से पहले इसी सीज़न में संजू सैमसन का शतक भी राजस्थान को जीत नहीं दिला सका. हैदराबाद में संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2019 के सीजन का पहला शतक लगाया था और 102 रन पर नाबाद रहकर टीम के स्कोर को 198 रनों के पहाड़ पर पहुंचाया था. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से टारगेट हासिल कर लिया. (Photo:IPL/BCCI)
इसी तरह पंजाब के बल्लेबाज लोकेश राहुल का भी शतक बेकार चला गया. इसी सीज़न में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल के नाबाद शतक की बदौलत 197 रन बनाए. मैच पूरी तरह पंजाब की मुट्ठी में था लेकिन कीरन पोलार्ड ने पंजाब की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से 83 रनों की पारी खेलकर मुंबई की जिता दिया. (Photo:IPL/BCCI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |