आईपीएल 2019 आखिरी पड़ाव की ओर है. 23 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब प्लेऑफ की जंग तेज है. चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अंतिम-4 में जा चुकी हैं जबकि मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बाकी दो जगहों के लिए मुकाबला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस टूर्नामेंट में विदेशी क्रिकेटर भारतीयों पर भारी पड़े हैं. आंकड़ों पर नजर डालने पर पता चलता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में विदेशियों का ही जलवा है.
ऑरेंज कैप यानी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि इसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. उन्होंने 12 मैच में 692 रन बना लिए हैं. भारत के केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 522 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप के टॉप 5 दावेदारों में भारत के दो और तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. (Photo:IPL)
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को आईपीएल में पर्पल कैप मिलती है. इस रेस में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा सबसे आगे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 25 विकेट निकाले हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर भी उनके ही साथी इमरान ताहिर हैं जिन्होंने 12 मैच में 17 विकेट झटके हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और श्रेयस गोपाल का नाम है. (Photo:IPL)
आईपीएल 2019 में बल्लेबाजी के बाकी रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने में आंद्रे रसेल का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 12 मैचों में 50 छक्के लगाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा चौके लगाने में डेविड वॉर्नर टॉप पर है. उन्होंने 12 मैच में 57 चौके उड़ाए हैं. वहीं बेस्ट स्ट्राइक रेट भी आंद्रे रसेल का ही है. उन्होंने इस सीजन में 207 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं.
आईपीएल 2019 में सबसे तेज शतक और सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो के नाम है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस अंग्रेजी क्रिकेटर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी और उन्होंने यह शतक 52 गेंद में जड़ दिया था. एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कारनामा भी उनके नाम के आगे ही लिखा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 12 चौके उड़ाए थे. (Photo:IPL)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |