नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) की ग्रुप स्टेज अब बस खत्म ही होने वाली है. इस सीजन में कई टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यही वजह है कि इस बार अंतिम लीग मैच तक प्लेऑफ की सभी टीमें तय नहीं हो सकी हैं. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस का दिल तोड़ दिया. यही नहीं उनका ये खराब प्रदर्शन अब अगले साल होने वाली बोली के दौरान खुद उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. आइए आपको बताते हैं उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जिनपर अब शायद ही कोई टीम दांव खेलेगी.
केदार जाधव (Kedar Jadhav) के लिए आईपीएल 2020 बेहद ही खराब साबित हुआ. 35 साल का ये खिलाड़ी जब भी क्रीज पर उतरा, इन्होंने अपनी टीम को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जाधव की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 गेंदों में 7 रनों की पारी को शायद ही कोई भूल पाएगा. 7.8 करोड़ के इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में महज 62 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 93.93 का रहा. पूरे सीजन में जाधव ने एक भी छक्का नहीं लगाया. अब आईपीएल 2021 के लिए शायद ही उनपर कोई टीम दांव लगाएगी.
ग्लेन मैक्सवेल को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है और यही वजह है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन मैक्सवेल 13 मैचों में महज 22.13 की औसत से 108 रन बना सके. मैक्सवेल के बल्ले से भी एक भी छक्का नहीं निकला. अगले सीजन में मैक्सवेल का अब भगवान ही मालिक है.
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर भी अब शायद ही कोई टीम दांव लगाएगी. एक समय पर 11.5 करोड़ की बड़ी कीमत पर बिक चुके उनादकट ने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 4 विकेट लिये, जिनके लिए उन्होंने 228 रन लुटा दिये. रॉयल्स ने बीच सीजन में ही उन्हें बेंच पर बैठा दिया और उनकी जगह कार्तिक त्यागी को मौका दिया गया, जिन्होंने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया.
अजिंक्य रहाणे ने भी आईपीएल 2020 में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को निराश किया. रहाणे को दिल्ली ने 5 मैचों में मौका दिया और वो महज 10.20 की औसत से 51 रन ही बना सके. रहाणे का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 94 का रहा. ऐसे में आईपीएल 2021 की बोली में उनका बिकना मुश्किल नजर आ रहा है.
हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया. हरभजन सिंह अब 40 साल के हो गए हैं और ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2021 में अब शायद ही उनपर कोई टीम दांव लगाएगी.
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos