नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस मंगलवार को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस बड़े मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का दबाव थोड़ा कम कर दिया है. (फोटो क्रेडिट: मुंबई इंडियंस ट्विटर हैंडल )
दरअसल रोहित शर्मा के सामने मुंबई को 5वीं बार चैंपियन बनाने की पहले ही चुनौती है. वहीं इसी मुकाबले में उन पर एक और परीक्षा पास करने की चुनौती थी. बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के सामने अपनी फिटनेस साबित कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की चुनौती थी.
मगर फाइनल से पहले बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में चुन लिया. इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि चयनकर्ताओं को मैदान पर रोहित के मूवमेंट और फाइनल में उनके प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए कहा गया था. (फोटो क्रेडिट: Rohit Sharma Twitter)
अधिकारी ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के अहम सदस्य हैं. हम चाहते हैं कि वह जल्द ही वापसी करें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलें.
चयनकर्ता रोहित के प्रदर्शन और फिटनेस पर नजर रखेंगे. हालांकि रोहित को वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया. (फोटो क्रेडिट-Mumbai Indians)
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा