रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में अपने निराशाजनक सफर का अंत किया. मैच के बाद धोनी ने फैंस को यह कहकर खुश कर दिया कि यह चेन्नई के लिए उनका आखिरी मैच नहीं है. (फाइल फोटो)
टॉस जीतने के बाद जब धोनी ने से रविवार को पूछा गया कि यह यैलो में उनका आखिरी मैच है, तो उन्होंने जवाब दिया डेफिनेटली नॉट, बिलकुल नहीं, जिससे सीएसके से धोनी के रिटायरमेंट का सवाल करने वालों को जवाब मिल गया.
इस बीच आईसीसी ने भी धोनी के आईपीएल से रिटायर न होने के फैसले का स्वागत किया. आईसीसी ने धोनी के पोस्ट को कैप्श्न में डालते हुए लिखा, 1929 hours से एमएस धोनी को रिटायर माने, बिलकुल नहीं. इसके साथ ही धोनी की तस्वीर भी शेयर की.
एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 बार आईपीएल में हिस्सा लिया है. 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद यह पहला मौका था जब उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची.
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos