नई दिल्ली. इस समय आईपीएल में बिजी विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को मद्रास हाईकोर्ट का नोटिस मिला है. दरअसल हाईकोर्ट ने यह नोटिस ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स एप के विज्ञापन को लेकर भेजा है.
मदुरई बैंच के जस्टिस एन किरुबाकरन और बी पुगलेंधी ने इस तरह के ऐप के विज्ञापन करने वाले एक्टर प्रकाश राज, तमन्ना राणा, सुदीप खान जैसे और भी सेलिब्रिटीज को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने 19 नवंबर तक जवाब मांगा है. (सांकेतिक फोटो)
इस मामले में कोर्ट में याचिका मोहम्मद रिजवी नाम के वकील ने लगाई. दरअसल पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु में इन ऐप के जरिए पैसा हारने के बाद कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद रिजवी ने यह कदम उठाया. (सांकेतिक फोटो)
कोर्ट ने कहा कि ऐप के मालिक सेलिब्रिटीज के नाम का इस्तेमाल करके करोड़ो रुपये कमा रहे हैं. इसी साल अगस्त में कोहली पर ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया था.