भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 09 नवंबर को अपना 21वां जन्मदिन मनाया. शॉ फिलहाल आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं. भारत से दूर होने के बावजूद शॉ की खास दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी. (Instagram)
शॉ की खास दोस्त और एक्ट्रेस प्राची सिंह ने इंस्टाग्राम पर शॉ की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने दिल के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है जिससे फिर दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई है. (Instagram)
इससे पहले प्राची को कई बार शॉ की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए देखा गया हैं. इसी कारण दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी. शॉ के लिए यह आईपीएल खास नहीं रहा और उन्हें क्वालिफायर से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में प्राची की यह पोस्ट शायद उन्हें खुशी दे पाए. (फोटो- BCCI/IPL)
प्राची सिंह एक नवोदित टीवी एक्ट्रेस हैं, जो कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल उड़ान सपनों की में नजर आती थी. धारावाहिक में प्राची समीर की बहन का किरदार निभा रही थी. एक्ट्रेस के साथ-साथ वह शानदार डांसर भी हैं. (INSTAGRAM)