नई दिल्ली. अपनी घातक गेंदबाजी से अब तक कई बल्लेबाजों को चोटिल कर चुके राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की रफ्तार दिखाने के लिए तैयार हैं. आर्चर के लिए पिछला साल काफी यादगार रहा, जहां वो अपनी इंग्लिश टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम सबित हुए थे. हाल ही में आर्चर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. (फोटो क्रेडिट : IPLT20.COM)
दरअसल कोरोना के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में खेली गई टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी. इस सीरीज के लिए जैब सुरक्षा संबंधित नियम बनाए थे, जिसे कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सकता था. मगर आर्चर ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रुआना बुटलर के लिए खौफनाम कदम उठाते हुए इस नियम को तोड़ दिया था. (फोटो क्रेडिट : ट्विटर)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |