रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन में 14 मैचों में 33.71 की औसत से 472 रन बनाए हैं. पहली बार आईपीएल खेल रहे पडिक्कल आरसीबी के लिए लीग राउंड में काफी अहम साबित हुए. वह चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के डेब्यू सीजन में 400 रन बनाए हैं.
सूर्य़कुमार यादव इस आईपीएल में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के लिए उन्हें एक फिर नजरअंदाज किया गया. 14 मैचों में 41 के औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से वह 410 रन बना चुके हैं. हरभजन सिंह, रवि शास्त्री जैसे कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन इस साल बड़ी खोज साबित हुए हैं और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने का अहम रोल रहा है. अपनी शानदार बाउंसर और यॉर्कर के दम पर उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. 14 मैचों में 31.35 की औसत से रन देने के साथ ही उन्होंने 14 विकेट हासिल किए है.
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के बल्ले से इस साल काफी रन बरसे हैं. अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे इशान किशन 42.55 की औसत से 12 मैचों में 428 रन बना चुके हैं. वह दो बार नाबाद अर्धशतक जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने ओपनर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई थी.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस
PHOTOS: गुरुग्राम में चलती क्रेटा गाड़ी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS