नई दिल्ली. शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कमाल जारी है. आईपीएल 2020 के आखिरी लीग मैच में सूर्यकुमार ने इस सीजन अपने 400 रन पूरे कर लिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने यह कमाल किया.
इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने लगातार तीसरे सीजन 400 से अधिक रन बनाए. उनसे पहले कोई भी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी एक बार से अधिक किसी एक सीजन में 400 से अधिक रन बना पाया .
हैदराबाद के खिलाफ सूर्यकुमार हालांकि 36 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. नदीम की गेंद पर साहा ने सूर्यकुमार को स्टंप कर दिया.