इस साल हुए अंडर19 वर्ल्ड कप के दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रनों का अंबार लगा दिया था. उस दौरान उनके संघर्ष की खबरें अखबारों में छाई हुई थी. किस तरह यशस्वी पानी पूरी बेचते हुए क्रिकेट खेला करते थे और फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. (INSTAGRAM/@yashasvijaiswal28)
हालांकि उनके इस संघर्ष के बीच उनके निजी जीवन के बारे में लोग बहुत कम ही जानते हैं. हाल ही में यशस्वी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह बेहद ही रोमांटिक इंसान हैं. (INSTAGRAM/@yashasvijaiswal28)
यशस्वी ने बताया कि वह उनकी पसंदीदा फिल्म टायटेनिक हैं और वह उसकी हीरोइन केट विंसलेट को बहुत पसंद करते हैं. उनकी इच्छा है कि वह एक दिन उनसे मिले. उनका सबसे पसंदीदा गाना भी टायटेनिक फिल्म का गाना माय हार्ट गोस ऑन है. (INSTAGRAM/@yashasvijaiswal28)
राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने बताया कि वह काफी रोमांटिक हैं यही वजह है कि उन्हें टायटेनिक फिल्म पसंद है. (Instagram)
टायटेनिक के अलावा यशस्वी को महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी पसंद है और वह फिल्म उन्हें काफी प्रेरित करती है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जब यशस्वी धोनी से मिले तो उनके सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आए थे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा