9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्लेऑफ की चार टीमों के नाम की भविष्यवाणी की है, जिसमें धोनी-विराट कोहली की टीम नहीं है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज (IPL 2021) शुक्रवार से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. पहला मुकाबला पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना वाला है. इस सीजन में सभी टीमें मजबूत दिख रही हैं लेकिन पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपने अनुमान लगाने शुरू कर दिये हैं. मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले प्लेऑफ की 4 टीमों की भविष्यवाणी की है. (Aakash Chopra Twitter)
आकाश चोपड़ा ने जिन चार टीमों को प्लेऑफ का बड़ा दावेदार बताया है, उनमें ना तो धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स है और ना ही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने का दावेदार बताया है.(Mumbai Indians Twitter)
आकाश चोपड़ा ने पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ का दावेदार बताया है. यही नहीं इस पूर्व क्रिकेटर ने सनराइजर्स हैदराबाद के भी प्लेऑफ में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.(फोटो-ऋषभ पंत इंस्टाग्राम)
आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ में पहुंचने का दावेदार बताया है. आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को टॉप 4 टीमों में नहीं रखा है. आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स को टॉप 4 में केएल राहुल की वजह से रखा है. चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल अपने दम पर टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं.(Punjab kings twitter)
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास