पीयूष चावलाः नेपाल के संदीप लामिछाने को रिलीज करने अब दिल्ली कैपिटल्स की नजर एक उपयोगी स्पिनर पर रहेगी. कैपिटल को एक स्पिनर चाहिए, लेकिन वह विदेशी खिलाड़ी को यहां नहीं लेना चाहेगी. चावला को खरीदना उनके लिए एक समझदारी भरा कदम होगा. वह अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प हो सकते हैं. तीनों की तिकड़ी स्पिन को मजबूती देगी. (Piyush Chawla/Instagram)
एलेक्स हेल्सः पिछले साल ओपनिंग स्लॉट दिल्ली के लिए एक समस्या रहा था. शिखर धवन ने अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन पृथ्वी शॉ असफल रहे. हेल्स टी20 में पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं. वह शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में बिग बैश लीग में उन्होंने 543 रन बनाए. (Alex Hales/Instagram)
उमेश यादवः मोहित शर्मा और तुशार देशपांडे को रिलीज करने के बाद टीम को एक घरेलू पेसर चाहिए. अनुभवी उमेश यादव यहां पूरी तरह फिट बैठते हैं. पिछले सीजन में वह संघर्ष करते दिखाई दिए, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वह आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. वह बेहतरीन बैकअप विकल्प हैं. (Umesh Yadav/Instagram)
एलेक्स कैरीः दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नीलामी के लिए रिलीज कर दिया है, लेकिन फ्रैंचाइजी की यह रणनीति है कि पहले खिलाड़ी को रिलीज कर दो और फिर सस्ते में खरीद लो. कैरी एक बढ़िया विकल्प हैं. वह ऋषभ पंत का के बैकअप के तौर पर टीम में रह सकते हैं. दिल्ली के पास पंत के अलावा दूसरा को विकेटकीपर नहीं है. कैरी बढ़िया विकेटकीपर हैं और बल्ले से रन भी बना सकते हैं. (Alex Carey/Instagram)
अंकित राजपूतः घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मर राजपूत के लिए 2020 का आईपीएल भूल जाने वाला था. यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज किया. लेकिन वह टीम में एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. वह एनरिच नॉर्खिया और कगिसो रबाडा के साथ विपक्षी टीम को कमजोर कर सकते हैं. (Ankit Rajpoot/Instagram)