कायरान पोलार्ड: आईपीएल 2021 में कायरान पोलार्ड एक बार फिर से अपनी बेस्ट फॉर्म में नजर आए. उन्होंने इस सीजन में आईपीएल इतिहास की बेस्ट पारियों में से एक खेली. दिल्ली में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में पोलार्ड ने 37 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 शानदार छक्के जड़े. सीएसके ने मुंबई के सामने 219 रनों का टारगेट रखा. पोलार्ड 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, जब 14 के रन रेट की जरूरत थी. पोलार्ड ने 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. (PIC: PTI)
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैसमन ने आईपीएल 2021 की शादार शुरुआत की. 222 रनों का पीछा करते हुए टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. सैमसन ने जोस बटलर के आउट होने के बाद आक्रामक होने से पहले पारी को संभाला. उन्होंने पहली 22 गेंदों में 29 रन बनाए और इसके बाद अगली 41 गेंदों में 219.51 के स्ट्राइक रेट से 90 रन जड़ दिए. हालांकि, उनकी टीम लक्ष्य पूरा करने से चूक गई. संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. (PIC: PTI)
शिखर धवन: शिखर धवन ने मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में शानदार 92 रनों की पारी खेली. शिखर धवन ने वहीं से शुरुआत की, जहां पिछले साल यूएई में उन्होंने टूर्नामेंट को छोड़ा था. पंजाब किंग्स से मिले 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में शिखर ने यह धुंआधार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे. धवन की इस पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 10 गेंद शेष और 6 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया. (PIC: PTI)
एबी डिविलियर्स: अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली. 9 ओवर में आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 60 रन था. कोहली, पडिक्कल और मैक्सवेल आउट हो चुके थे. एबी 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. एबी ने पहली 20 गेंदों में 21 रन बटोरे तो वहीं अगली 22 गेंदों में 245 के स्ट्राइक रेट से 54 रन जड़ दिए. (PIC: PTI)
देवदत्त पडिक्कल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 52 गेंदों में शानदार नाबाद 101 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में 20 साल के खिलाड़ी ने 11 चौके और 6 छक्के जड़े. पडिक्कल ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहले 6 ओवर में पावर प्ले के दौरान 41 गेंदों में 59 रन जड़ दिए. (PIC: PTI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |