इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अब अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है. 2020 और 2021 में कोरोना महामारी की वजह से यूएई में खेले जाने और दर्शकों की कमी इस टूर्नामेंट में खल रही है. हालांकि, पिछले साल और इस साल भी आईपीएल में स्टैंड्स में कुछ ऐसे चेहरों को देखा गया, जिन्हें आईपीएल की 'मिस्ट्री गर्ल' का नाम दिया गया. आइए आपको मिलवाते हैं आईपीएल की अबतक की 'मिस्ट्री गर्ल्स' से, जिन्होंने अपनी एक झलक से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. (Twitter/Instagram)
आईपीएल 2019 में रेड कलर का ऑफ शॉल्डर क्रॉप टॉप पहने स्टैंड्स में एक लड़की नजर आई थी. यह खूबसूरत लड़की वहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चियर करने आई थी. दीपिका घोष नाम की इस 'मिस्ट्री गर्ल' ने स्टैंड पर अपने हंसमुख स्वभाव से बहुत ध्यान आकर्षित किया और सोशल मीडिया पर 'गर्ल इन रेड' ट्रेंड करने लगी. (Deepika Ghose/Instagram)
दीपिका घोष की लोकप्रियता के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उनके नाम से कई फेक अकाउंट भी बनाए गए. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दीपिका ने उस पल का खुलासा किया जब उन्हें आईपीएल में देखा गया था और इसके बाद से उनके जीवन पर क्या असर पड़ा. (Deepika Ghose/Instagram)
अदिति हुंडिया फैशन और ग्लैमर की दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा हैं, जिन्हें मिस दिवा सुपरनैशनल इंडिया 2018 का ताज पहनाया गया है. उन्होंने पोलैंड में प्रतिष्ठित मिस सुपरनैशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. अदिति मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन की रुमर्ड गर्लफ्रेंड भी हैं. (Aditi Hundia/Instagram)
वह अब 'मिस्ट्री गर्ल' नहीं रही, फिर भी काव्या मारन सनराइजर्स कैंप में अपनी मौजूदगी से सोशल मीडिया पर चर्चा में छाईं रहती हैं. मैच के दौरान काव्या के एक्सप्रेशन फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होते हैं. जब भी उन्हें सनराइजर्स के डगआउट में स्पॉट किया गया, फैंस उनके बारे में ट्वीट करने और इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें शेयर करने से खुद को कभी नहीं रोक पाए. (Twitter)
राखी कपूर टंडन 2015 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल में सुर्खियों में रहीं. जैसे ही उसके चेहरे पर कैमरे ने फोकस किया, सोशल मीडिया पर फैन्स यह खोजने लगे कि आखिर यह सुंदर लड़की कौन है. इतना ही कि राखी कपूर कथित तौर पर उस साल ट्विटर पर दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द बन गया. राखी टंडन एक उद्यमी हैं और पूर्व बैंकर राणा कपूर की बेटी हैं. (Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |