आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच हुए मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना. आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस मैच में हैट्रिक ली. उन्होंने मुंबई की पारी के 17वें ओवर में यह कारनामा किया. वो आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 17वें और आरसीबी के तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले आरसीबी के 2 गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है. इसमें वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री (Samuel Badree) और भारत के प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) शामिल हैं. (PTI)
हर्षल से पहले आरसीबी के लिए सैमुअल बद्री ने 14 अप्रैल, 2017 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही हैट्रिक ली थी. उस मुकाबले में बद्री ने 4 ओवर में 9 रन देकर कुल 4 विकेट लिए थे. आरसीबी के लिए पहली बार यह कारनामा प्रवीण कुमार ने 18 मार्च, 2010 को किया था. तब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह सफलता हासिल की थी. इस मैच में प्रवीण ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे. (PTI)
हर्षल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 17वें गेंदबाज हैं. 2019 के बाद किसी गेंदबाज ने लीग में हैट्रिक ली है. यह मौजूदा सीजन की पहली हैट्रिक है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की पारी के 17वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और फिर राहुल चाहर को भी आउट कर यह कमाल कर दिखाया. हर्षल ने यह तीनों विकेट स्लोअर गेंदों पर ही लिए. (PTI)
आरसीबी का यह तेज गेंदबाज इस सीजन में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहा है. हर्षल के अब 10 मैच में 23 विकेट हो चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए हैं. उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान के बीच 8 विकेट का अंतर है. जिसे पाटना आसान नहीं होगा. (Harshal Patel Instagram)
आईपीएल में अमित मिश्रा ने सबसे अधिक 3 बार हैट्रिक ली है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए हैं. युवराज सिंह ने 2 बार ऐसा किया है. उन्होंने दोनों बार पंजाब किंग्स की तरफ से हैट्रिक ली. बाकी गेंदबाजों ने एक-एक बार अबतक लीग में लगातार 3 गेंदों पर 3 तीन विकेट लेने का कारनामा किया है. (Amit Mishra Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |