IPL 2021: जोस बटलर ने अपने ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल को एक खास मैसेज के साथ मैच के बाद गिफ्ट दिया था
कोरोना के कारण आईपीएल का 14वां सीजन स्थगित हो गया है. आईपीएल टलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक फोटो शेयर करके खुलासा किया कि जोस बटलर ने अपने ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल को 64 गेंदों पर 124 रन जड़ने के बाद एक खास गिफ्ट दिया था (PTI )
बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 64 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे.
मैच के बाद बटलर ने ऑटोग्राफ वाला बल्ला ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल को गिफ्ट किया. बटलर के इस गिफ्ट से जायसवाल काफी खुश थे.
राजस्थान रॉयल्स ने इस गिफ्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. बटलर ने जायसवाल के लिए बल्ले पर एक मैसेज भी लिखा. बल्ले पर उन्होंने लिखा था कि अपने टैलेंट का लुत्फ उठाइए. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |