IPL 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) के धुरंधर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की. कायरन पोलार्ड ने भी जूनियर ब्रावो को बधाई दी. जिसके बाद ब्रावो ने कहा कि आपका दामाद है.
नई दिल्ली. एमएस धोनी के धुरंधर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड की एक बातचीत काफी वायरल हो रही है. दोनों की बातचीत ने उनके फैंस को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. (PC: Dwayne Bravo/ Kieron Pollard instagram)
दरअसल डीजे ब्रावो ने अपने बेटे ब्रावो जूनियर को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की.
कैरेबियाई ऑलराउंडर पोलार्ड ने भी जूनियर ब्रावो को जन्मदिन की बधाई देते हुए कमेंट किया. ड्वेन ब्रावो ने पोलार्ड को जवाब देते हुए कहा कि आपका दामाद है.
बस फिर क्या था पोलार्ड ने भी ब्रावो के मजे ले लिए. उन्होंने ब्रावो को कहा कि सपने देखना बंद करो. क्यों आप देरी से सोते हो.
फिलहाल दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2021 में व्यस्त है. जहां ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. (AFP)
वहीं पोलार्ड मुंबई इंडियंस का हिस्सा है. दोनों अभी तक बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, मगर गेंद से दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया.(PTI)
ब्रावो ने खेले गए अपने पिछले 3 मैचों में 8 विकेट लिए, जबकि पोलार्ड ने 2 विकेट लिए. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि मुंबई अभी 7वें पायदान पर है और अंतिम 4 के लिए उसका संघर्ष जारी है. (Kieron Pollard Instagram )