नई दिल्ली. IPL 20201 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंगा के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को अपना क्रिकेट डायरेक्टर बनाया है. संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष भी हैं. वहीं अब संगकारा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लिये कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाएंगे. (साभार-कुमार संगकारा इंस्टाग्राम)
संगकारा कोचिंग ढांचा, नीलामी योजना, टीम रणनीति, प्रतिभा खोज और विकास के साथ-साथ नागपुर में रॉयल्स एकेडमी के विकास का काम भी संभालेंगे (साभार-कुमार संगकारा इंस्टाग्राम)
संगकारा ने मीडिया रिलीज में कहा, विश्व की प्रमुख प्रतियोगिता में एक फ्रेंचाइजी की क्रिकेट रणनीति तैयार करने साथ इस आईपीएल टीम की भविष्य की सफलता की नींव तैयार करने के लिये विकास कार्यक्रमों और क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना ऐसा मौका है जिसने वास्तव में मुझे प्रेरित किया. (साभार-कुमार संगकारा इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स के नये कप्तान नियुक्त किये गये संजू सैमसन ने इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के निदेशक बनने पर खुशी व्यक्त की. बता दें संगकारा खुद आईपीएल खेले हैं. संगकारा ने आईपीएल में 71 मैचों में 1687 रन बनाए, उनके बल्ले से कुल 10 अर्धशतक भी निकले (साभार-कुमार संगकारा इंस्टाग्राम)
कोरोना वैक्सीन : पहले और टीका लेने के बाद ज़रूर रखें ये 7 एहतियात
B'day: ‘तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी में आ गया है बदलाव, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल
जन्मदिन: तबले के जादूगर जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में US में किया पहला शो
जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को करेंगे शादी, इस लड़की के साथ लेंगे 7 फेरे-रिपोर्ट