नई दिल्ली. आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की नजर अब 14वें सीजन (IPL 2021) को जीतने पर है. इसके लिए उसने अपनी मजबूत टीम में कुछ नया जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. मुंबई इंडियंस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी को ट्रायल के लिए चुना है जो कि आईपीएल में धमाल मचा सकता है.बात हो रही है लेग स्पिनर ख्रीवित्सो केंस (Khrievitso Kense) की जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नगालैंड के लिए खेले. इस खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 16 साल है और इनके प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी को काफी प्रभावित किया. (PC-FACEBOOK Khrievitso Kense)
कोहिमा में जन्मे ख्रीवित्सो केंस ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. केंस ने अपनी दमदार फिरकी से 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए. बड़ी बात ये है कि ख्रीवित्सो केंस की इकॉनमी रेट महज 5.47 रही. (PC-FACEBOOK Khrievitso Kense)
ईस्टर्न मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी की नजर ख्रीवित्सो केंस पर गई और इस युवा लेग स्पिनर को ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया गया है. अगर ख्रीवित्सो केंस ट्रायल पास कर लेते हैं तो उन्हें आईपीएल की बोली में शामिल किया जा सकता है और शायद मुंबई इंडियंस ही उन्हें खरीद ले. (PC-FACEBOOK Khrievitso Kense)
बता दें आईपीएल हमेशा से युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच रहा है. इस प्लेटफॉर्म से कई ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर दुनिया को चौंका दिया. टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती उनमें से एक हैं. (साभार-टी नटराजन इंस्टाग्राम)
अपराधियों को पकड़ने के लिए PAK पुलिस का प्रयोग क्यों चर्चा में है?
IPL 2021 से पहले RCB के देवदत्त पड्डीकल ने मचाया 'गदर', 427 रन ठोक बने नंबर 1
सोनीपत: ईको गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें