IPL 2021 Qualifier 1: एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 11वीं बार नॉकआउट में जगह बनाई है. आज तक कोई भी टीम चेन्नई से ज्यादा बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची.
नई दिल्ली. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को आईपीएल 2021 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टॉप 2 में रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया. (AFP)
3 बार की चैंपियन चेन्नई की नजर पिछले सीजन की असफलता को भुलाकर इस बार अपने ताज में एक और कामयाबी जोड़ने पर है. वहीं पिछले सीजन की रनरअप दिल्ली की कोशिश पहले खिताब पर है. (DC Instagram)
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर रविवार को अपना 23वां प्लेऑफ मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. आईपीएल इतिहास में चेन्नई का यह 12 सीजन में 23वां प्लेऑफ मैच होगा. (csk instagram)
चेन्नई ने 11वीं बार नॉकआउट राउंड में जगह बनाई है. आज तक कोई भी टीम चेन्नई से ज्यादा बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. (AFP)
धोनी की टीम ने 2008 से लेकर 2015 तक लगातार 8 बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इसके बाद अगले 2 साल के लिए टीम पर बैन लगा दिया. (PTI)
2018 में वापसी करते हुए न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई, बल्कि खिताब भी जीता. 2019 में भी टीम नॉकआउट में पहुंची. पिछले सीजन सीएसके पहली बार नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई थी. (IPL Instagram)
बदला, मारधाड़ और एक्शन से भरपूर... 'जिगर' से 'दिलजले' तक, बार-बार देखना चाहेंगे अजय देवगन की 7 दमदार फिल्में
ये देश सामान की तरह एक्सपोर्ट करता है बंधुआ मजदूर! काम करें वो, पैसे जाएं तानाशाह की जेब में ...
WTC Final टीम इंडिया ग्रीन गार्डन पर खेलने जा रही, सिर्फ हरी घास देखकर भड़के फैंस, कहा- पिच है ही कहां