आर अश्विन (R Ashwin) ने शनिवार को नया मुकाम हासिल किया. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर को स्टंप कराया. इसके साथ उनके टी20 में 250 विकेट पूरे हो गए. वे ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं. तीनों खिलाड़ी स्पिनर्स ही हैं. (R Ashwin Instagram)
आर अश्विन को पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया में जगह मिली. हालांकि उन्होंने 4 साल से टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेला है. वे अब तक 46 टी20 इंटरनेशनल में 23 की औसत से 52 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी यहां भी 7 से कम की है. 2 बार 4 विकेट झटके हैं. (Washington Sundar Instagram)
आर अश्विन से पहले लेग स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला 250 से अधिक विकेट ले चुके हैं. अमित ने 236 टी20 मैच में 262 विकेट लिए हैं. 7 बार 4 से अधिक विकेट लिया है. इकोनॉमी 7 के आस-पास है. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी 249 मैच में 262 विकेट झटके हैं. 3 बार 4 विकेट से अधिक विकेट लिए हैं. (Instagram Ashwin)
टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम है. आईपीएल टीम सीएसके से खेलने वाले ब्रावो 502 मैच में 546 विकेट ले चुके हैं. दुनिया का अन्य कोई गेंदबाज 500 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है. उन्होंने 13 बार 4 से अधिक विकेट लिए हैं. 23 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. (Dwayne Bravo Instagram)
टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है. उन्होंने 49 मैच में 63 विकेट लिए हैं. 3 बार 4 से अधिक विकेट लिए हैं. हालांकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है. जसप्रीत बुमराह 59 विकेट के साथ दूसरे, अश्विन 52 विकेट के साथ तीसरे और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 50 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. अन्य कोई भारतीय गेंदबाज 50 विकेट नहीं ले सका है. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |