Home / Photo Gallery / sports /IPL 2021: बेटी वामिका के बर्प क्लॉथ कंधे पर रखे अनुष्का के साथ नजर आए विराट कोहली

IPL 2021: बेटी वामिका के बर्प क्लॉथ कंधे पर रखे अनुष्का के साथ नजर आए विराट कोहली

संजय पहल ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट कोहली वामिका का बर्प क्लॉथ कंधे पर टांगे हुए नजर आ रहे हैं.

01

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का परिवार भी उनके साथ है. पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका आईपीएल 2021 में उनके साथ हैं. कुछ वक्त पहले ही वामिका और अनुष्का ने आरसीबी के साथ चेन्नई से मुंबई का सफर किया था. इस दौरान वह मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ नजर आई थीं. (Virat Kohli/Instagram)

02

हरियाणा के रणजी ट्रॉफी फर्स्ट क्लास खिलाड़ी संजय पहल ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट कोहली वामिका का बर्प क्लॉथ कंधे पर टांगे हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर मुंबई के ताज लैंड्स के जिम की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय पहल ने लिखा- फैन ब्वॉय मूमेंट. (Sanjay Pahal/Instagram)

03

बता दें कि आईपीएल 2021 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. सीएसके ने आरसीबी को 69 रन से करारी शिकस्त दी और लगातार चौथी जीत दर्ज की. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई है. (PIC: PTI)

04

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर 11 जनवरी 2021 को बेटी का जन्म हुआ था. बेटी के जन्म के बाद से ही इस स्टार कपल ने उसे पैपराजी और सोशल मीडिया से अभी दूर रखा हुआ है. हालांकि, विराट और अनुष्का ने वामिका की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन एक भी बच्ची का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.(Virat Kohli/Instagram)

05

विराट कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वामिका को हंसते हुए देखना एक जिंदगी बदल देने वाला अनुभव है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. विराट पेरेंट्स बनने के इस अनुभव को अपनी खुशनसीबी मानते हैं. कोहली ने बताया कि चीजें बहुत तेजी से बदल गई. जिस चीज का भी तुम पहले इस्तेमाल करते थे, वह सब बदल गई हैं. (Anushka Sharma/Instagram)

  • 05

    IPL 2021: बेटी वामिका के बर्प क्लॉथ कंधे पर रखे अनुष्का के साथ नजर आए विराट कोहली

    इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का परिवार भी उनके साथ है. पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका आईपीएल 2021 में उनके साथ हैं. कुछ वक्त पहले ही वामिका और अनुष्का ने आरसीबी के साथ चेन्नई से मुंबई का सफर किया था. इस दौरान वह मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ नजर आई थीं. (Virat Kohli/Instagram)

    MORE
    GALLERIES