इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ होने जा रहा है. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसपर इस तेज गेंदबाज ने बहुत ही प्यारा सा कमेंट किया है. (Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan/Insagram)
15 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा होने के बाद बुमराह और संजना दोनों ने तस्वीर शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की थी. जसप्रीत बुमराह ने संजना के साथ सगाई की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, एक महीने से प्यार, हंसी, चुटकुले, लंबी चर्चा और शांति.. मेरे सबसे अच्छे दोस्त से शादी करने का एक महीना पूरा. (Jasprit Bumrah/Insagram)
जसप्रीत बुमराह फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और टीम के साथ चेन्नई में हैं. वहीं, संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स के लिए प्रेजेंटर की भूमिका निभा रही हैं. संजना गणेशन आईपीएल के दौरान केकेआर डायरीज नाम के शो की भी होस्ट रह चुकी हैं. संजना गणेशन इंजीनियरिंग भी कर चुकी हैं हालांकि उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2014 में वो मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंची थीं. (Jasprit Bumrah/Insagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |