स्टार ऑलराउंडर ललित यादव (Lalit Yadav) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू कर लिया है. उन्हें लीग के 14वें सीजन के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस टी20 लीग में पदार्पण का मौका मिला. ललित की गिनती प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में की जाती है. आखिर कौन हैं ललित यादव, जानते हैं उनके बारे में ..
दिल्ली के ऑलराउंडर ललित यादव को कैपिटल्स ने नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. ललित की गिनती प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में होती है और वह बल्ले और गेंद, दोनों से कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं. 24 साल के इस ऑलराउंडर ने हाल में यूपी के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच छठे नंबर पर उतरने के बाद 61 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल-14 के मुकाबले में दिल्ली टीम में कागिसो रबाडा और ललित यादव को जगह मिली.
ललित यादव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिनर भी हैं. ललित को उनकी बड़ी हिटिंग के लिए जाना जाता है. ललित यादव दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने नजफगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए एक टी20 मुकाबले में यह कमाल किया था जिसकी बदौलत स्पोर्टिंग क्लब ने 210 रन बनाए थे. उन्होंने तब 46 गेंदों में 130 रन बनाए थे. ललित यादव उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अंडर-14 के 40 ओवर के मैच में दोहरा शतक जड़ा था. ललित नजफगढ़ के रहने वाले हैं और वीरेंद्र सहवाग ही उनके आइडल हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |