आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. इस कारण कुल 70 लीग राउंड के मुकाबले होने हैं. अब तक 31 मैच खेले जा चुके हैं. जाेस बटलर (Jos Buttler) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 4 कप्तान भी फेल रहे हैं.
टॉप-10 सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 5 विदेशी शामिल हैं. यानी विदेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे बटलर ने 6 पारियों में 75 की औसत से 375 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 157 का है. (Rajasthan Royals Instagram)
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को सबसे अधिक 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. लेकिन वे मौजूदा सीजन की 6 पारियों में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. 19 की औसत से 114 रन बनाए हैं. 41 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस कारण टीम शुरुआती सभी 6 मैच भी हार चुकी है. रोहित के अलावा बतौर कप्तान ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और केन विलियमसन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. (PTI)
आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने टॉप-5 बल्लेबाजों में 4 कप्तान हैं. यानी इनका प्रदर्शन बतौर कप्तान अच्छा रहा है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 7 पारियों में 44 की औसत से 265 रन बनाए हैं. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. नाबाद 103 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 142 का है. (KL Rahul Instagram)
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 236 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. 7 पारियों में 39 की औसत से रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 148 का है. 2 अर्धशतक भी जड़ा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या 5वें स्थान पर हैं. उन्होंने 5 पारियों में 76 की औसत से 228 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 137 का है. (PTI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |