IPL 2022 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन होना है. अगले सीजन के लिए हर आईपीएल टीम रिटेंशन पॉलिसी के तहत के 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और आरसीबी की तरफ से विराट कोहली एक बार फिर खेलते हुए दिख सकते हैं.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और रवींद्र जडेजा को रिटेन कर सकती है. कुछ दिनों पहले ही सीएसके के एक अधिकारी ने कहा था कि धोनी को सबसे पहले रिटेन किया जाएगा. गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है. ड्वेन ब्रावो की उम्र देखते हुए चेन्नई विदेशी खिलाड़ी में फाफ डु प्लेसी को रिटेन कर सकती है. सलामी बल्लेबाज डुप्लेसी और गायकवाड़ का तालमेल भी बेहतरीन रहा है. इसके अलावा डुप्लेसी ने आईपीएल 2021 में 600 से ज्याद रन बनाए हैं. (PTI)
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है. रोहित ने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है. सूर्यकुमार यादव पिछले चार सालों से मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बुमराह मुंबई इंडियंस की ही खोज हैं. (Mumbai Indians Instagram)
दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जरूर रिटेन करना चाहेगी. इन तीनों खिलाड़ियों ने दिल्ली को आईपीएल 2020 के फाइनल और इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई हैं. विदेशी खिलाड़ी में दिल्ली की टीम एनरिक नॉर्किया या कगिसो रबाडा में से किसी एक को चुन सकती है. (PTI)
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी लेकिन उन्होंने आईपीएल 2022 में इसी टीम के साथ खेलने की इच्छा जताई है. आरसीबी देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली को जरूर रिटेन करेगी. एबी डिविलियर्स की उम्र को देखते हुए आरसीबी युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को चुन सकती है. (PTI)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को रिटेन कर सकती है. गिल अभी काफी युवा हैं और उन्हें कोलकाता की कमान भी थमाई जा सकती है. चक्रवर्ती ने पिछले दो सीजन में केकेआर की तरफ से 32 मैचों में 35 विकेट लिए हैं. वहीं अय्यर ने आईपीएल डेब्यू सीजन में ही धमाल मचाया है. (PTI)
पंजाब किंग्स अपने कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी को रिटेन करना चाहेगी. इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पंजाब अपने साथ जोड़े रखना चाहेगी. (PTI)
राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन कर सकती है. विदेशी खिलाड़ियों में राजस्थान को बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर में से किसी एक का चुनाव करना पड़ेगा. संभावना है कि हर टीम को सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को ही रिेटेन करने की इजाजत मिलेगी. (AFP)
सनराइजर्स हैदराबाद विदेशी खिलाड़ी में राशिद खान को अपना साथ रखेगी. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन कर सकती है. (IPL Instagram)
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा