IPL 2022: हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2022 अब तक बेहद सफल साबित हुआ है. वे पहली बार टी20 लीग में कप्तानी रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस को फाइनल में भी पहुंचा दिया है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. वे टी20 लीग में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस को फाइनल में भी पहुंचा दिया है. यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल में उतर रही है.
हार्दिक पंड्या का यह 5वां फाइनल है. इससे पहले वे 4 फाइनल मुंबई इंडियंस की ओर से खेले और सभी में जीत भी हासिल की. ऐसे में उनकी नजर 5वें खिताब पर होगी. वे 2015 से टी20 लीग में उतर रहे हैं. उन्होंने मुंबई की ओर से 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीते. लेकिन मौजूदा सीजन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था.(GT Instagram)
मुंबई इंडियंस की टीम लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. टी20 लीग के 15वें सीजन का प्रदर्शन उसका आईपीएल इतिहास का सबसे खराब खेल है. टीम शुरुआती आठों मैच हार गई थी. टीम 14 में सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी और टेबल में 10वें स्थान पर रही. (PTI)
हार्दिक पंड्या ने मौजूदा सीजन की 14 पारियों में 45 की औसत से 453 रन बनाए हैं. यह उनका आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 5 विकेट भी झटके हैं. (PTI)
हार्दिक पंड्या ने खुद को शेन वॉर्न और एमएस धोनी की बराबरी में खड़ा कर लिया है. इससे पहले डेब्यू सीजन में सिर्फ 2 ही टीमें फाइनल में पहुंच सकी थीं. 2008 में राजस्थान और सीएसके ने ऐसा किया था. राजस्थान की कमान शेन वॉर्न के पास जबकि सीएसके की कमान धोनी के पास थी. (IPL Instagram)
गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम की ओर से मौजूदा सीजन में पंड्या के अलावा डेविड मिलर और शुभमन गिल भी 400 से अधिक रन बना चुके हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 19 और लेग स्पिनर राशिद खान ने 18 विकेट झटके हैं. (Hardik Pandya Instagram)
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...
अब आसमान में अमेरिका-चीन में लड़ाई? US के मून वॉटर पर कहीं ड्रैगन का न हो जाए कब्जा...NASA को सता रहा डर
पाकिस्तान की तरफ से टी20 में लगे हैं कुल 5 शतक, बाबर के ही बल्ले से आए हैं 3, दो इन धुरंधरो के नाम