आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने तैयारी पूरी कर ली है. 2 नई टीमें टी20 लीग से जुड़ चुकी हैं. दिसंबर-जनवरी में मेगा ऑक्शन होना है. 8 पुरानी टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जबकि 2 नई टीमें 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेंगी. इस बार 60 की जगह कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. टीमों का पर्स भी बढ़ाया जाएगा. (IPL Instagram)
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान थे. लेकिन उनके फ्रेंचाइजी छोड़ने की खबर आ रही है. राहुल को पिछले दिनों टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में उन पर सभी टीमों की नजर होगी. उन्होंने पिछले सीजन में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें 2 नई टीम लखनऊ या अहमदाबाद में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. (PTI)
डेविड वॉर्नर (David Warner) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कप्तानी से हटा दिया था. बाद में उन्हें प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं दी गई थी. उन्होंने खुद ऑक्शन में उतरने की बात कही है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वे आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में उन पर भी टीमों की नजर होगी. 2 नई टीमों के अलावा पंजाब, राजस्थान और आरसीबी को भी कप्तान की जरूरत है. (David Warner Instagram)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से अलग हो रहे हैं. खबरों के मुताबिक, उन्हें टीम फिर से कप्तान नहीं बना रही है. 2020 में उन्होंने दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था. वे पिछले 4 सीजन से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया है. (Shreyas iyer instagram)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन आईपीएल 2021 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा नहीं रहा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से उन्हें रिटेन किए जाने की संभावना कम है. ऐसे में वे अहमदाबाद (Ahmedabad) के कप्तान बन सकते हैं. वे मूलत: गुजरात के ही हैं. ऐसे में वे अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टक्कर देते नजर आएंगे. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |