राहुल मौजूदा सीजन में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं. लखनऊ ने उन्हें 17 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. 2020 में उन्होंने 670, 2019 में 593 और 2018 में 659 रन बनाए थे. वे अब तक टी20 लीग के इतिहास में 4 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 3750 से अधिक रन बना चुके हैं. (PTI)