Home / Photo Gallery / sports /IPL 2022: विराट काेहली के बाद केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान, दिल्ली का खिलाड़ी भी रेस में...

IPL 2022: विराट काेहली के बाद केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान, दिल्ली का खिलाड़ी भी रेस में

IPL 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 से बतौर खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे. वे आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक काेहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

01

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन वे अब तक बतौर कप्तान और खिलाड़ी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से वे बतौर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने आरसीबी (RCB) की कमान छोड़ दी है. (AFP)

02

आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. अगले सीजन से 8 की जगह 10 टीमें टूर्नामेंट में उतरेंगी. यानी अब टी20 लीग का रोमांच और बढ़ने वाला है. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें अब खेलती हुई दिखाई देंगी. अगले सीजन से 60 की जगह कुल 74 मुकाबले होंगे. (RCB Instagram)

03

कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आरसीबी का नया कप्तान बनाया जा सकता है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राहुल ने 600 से अधिक रन बनाए थे. लेकिन उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. वे अब टीम का साथ छोड़ रहे हैं. (AFP)

04

श्रेयस अय्यस की बात करें तो उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 (IPL 2020) के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि टीम फाइनल में हार गई थी. आईपीएल 2021 के पहले चरण में वे चोट के कारण नहीं खेल सके थे. उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. लेकिन अब फ्रेंचाइजी बतौर कप्तान पंत को बरकरार रखना चाहती है. ऐसे में अय्यर के टीम से अलग होने की खबर है. (AFP)

05

डेविड वॉर्नर (David Warner) को सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटाने के बाद आईपीएल 2021 के अंतिम मुकाबलों में टीम से भी बाहर कर दिया था. उन्होंने खुद मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया है. वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में बल्ले से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें अहमदाबाद या लखनऊ टीम की कमान मिल सकती है. (AFP)

06

आईपीएल 2022 से पहले दिसंबर-जनवरी में मेगा ऑक्शन होगा. 8 पुरानी टीमें 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. वहीं 2 नई टीमें 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है. इस बार टीमों का पर्स बढ़ाया जा सकता है. वे खिलाड़ियाें को खरीदने पर 85 करोड़ की जगह 90 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं. (IPL Instagram)

  • 06

    IPL 2022: विराट काेहली के बाद केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान, दिल्ली का खिलाड़ी भी रेस में

    विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन वे अब तक बतौर कप्तान और खिलाड़ी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से वे बतौर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने आरसीबी (RCB) की कमान छोड़ दी है. (AFP)

    MORE
    GALLERIES