आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीमों की संख्या बढ़ने के साथ मैचों की संख्या में बढ़ोतरी देखने काे मिलेगी. अगले सीजन से लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. कुल 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन हर टीम पहले की तरह 14 मुकाबले खेलेगी. इससे साफ है कि 10 टीमों को 2 ग्रुप में नहीं बांटा जाएगा. (IPL Instagram)
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उनके ऑक्शन में उतरने की बात सामने आ रही है. ऐसे में 2 नई टीमों की नजर राहुल पर होगी. राहुल मौजूदा सीजन में बतौर बल्लेबाज काफी सफल रहे थे और 600 से अधिक रन बनाए थे. लेकिन बतौर कप्तान वे टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके थे. (KL Rahul Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) को सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया था. हालांकि बतौर बल्लेबाज वॉर्नर का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अच्छा नहीं रहा था. उनके टीम से हटने की खबरें आ रही हैं. वॉर्नर ने कहा था कि फ्रेंचाइजी को यह तय करना है. वॉर्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशाी बल्लेबाज हैं. (David Warner Instagram)
केएल राहुल ने अब तक 27 मैचों में पंजाब की कप्तानी की है. 14 मैच में उन्हें जीत मिली है, जबकि 11 में हार. 2 मैच टाई रहे. यानी बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं कहा जा सकता. बतौर बल्लेबाज राहुल ने आईपीएल के 94 मैच में 47 की औसत से 3273 रन बनाए हैं. 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 136 का है. 134 छक्के भी लगा चुके हैं. (KL Rahul Instagram)
डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को देखें तो वे अब तक 69 मैच में कप्तानी कर चुके हैं. 35 मैच में टीम को जीत मिली है, जबकि 32 में हार. 2 मैच टाई रहे. वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीता था. यानी वे बतौर कप्तान सफल कहे जा सकते हैं. वॉर्नर ने 150 आईपीएल मैच में 42 की औसत से 5449 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 50 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 140 का है. 201 छक्के भी लगाए हैं.
आईपीएल के इतिहास की बात की जाए तो लखनऊ और अहमदाबाद से पहले कुल 13 टीमें टी20 लीग में उतर चुकी हैं. लेकिन सिर्फ 6 टीम ही खिताब जीतने में सफल रही हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार टाइटल पर कब्जा किया है. एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब पर कब्जा किया है. केकेआर ने 2 जबकि राजस्थान, हैदराबाद और डेक्क्न चार्जर्स ने एक-एक खिताब जीता है. (IPL Twitter)
आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. हालांकि एक टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. ऐसे में अधिकतर खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतरना होगा. सभी टीमों के पर्स में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. यानी खिलाड़ियों पर अधिक पैसे खर्च हाेंगे. ऐसे में कई खिलाड़ियों की टीम में बदलाव होने की संभावना है. ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली भी लगने की संभावना है. (CSK Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |