Home / Photo Gallery / sports /ipl 2022 sanju samson will perform as batsmen for rajasthan royals and make his place perm...

जब भी मिला चांस बल्‍ले ने दिखाया तूफान, नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब IPL में निकलेगा खुन्‍नस!

आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां अच्‍छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में वापसी का प्रयास करते हैं. कई ऐसे युवा प्‍लेयर भी हैं जिन्‍होंने आईपीएल (IPL 2023) के माध्‍यम से ही भारतीय टीम में जगह बनाई. ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम है संजू सैमसन (Sanju Samson). संजू को अंतररराष्‍ट्रीय टीम में निरंतर मौके नहीं मिल पाते हैं.

01

नई दिल्‍ली. जब भी बात संजू सैमसन (Sanju Samson) की होती है तो फैन्‍स अक्‍सर उत्‍तेजित हो जाते हैं. संजू को लेकर चाहे जो भी घटना हो सोशल मीडिया पर उनके फैन्‍स कमेंट करने से नहीं चूकते. राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन लंबे वक्‍त से टीम इंडिया में निरंतर मौके मिलने की बाट जोह रहे हैं. (Twitter/Rajasthan Royals)

02

जब भी टीम इंडिया का कोई बैटर फ्लॉप होता है तो यह कहा जाता है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्‍हें मौका मिल रहा है लेकिन इन-फॉर्म संजू सैमसन को बाहर बैठाकर रखा जा रहा है. विकेटकीपर बैटर को टीम इंडिया में ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्‍प के रूप में देखा जाता रहा है. (ANI)

03

संजू सैमसन ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टी20 के दौरान खेला था. इस दौरान वो चोटिल हो गए थे. बदनसीबी के चलते वो ना सिर्फ भारत और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए बल्कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्‍हें मौका नहीं दिया गया. (Twitter/sanju Samson)

04

बीते दो साल में संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर डालें वो बेहद शानदार नजर आता है. जब- जब मौका दिया गया बल्‍ले से शानदार पारी खेलकर उन्‍होंने कमाल कर दिया. संजू की पिछली 10 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय की पारियों पर नजर डालें तो उन्‍होंने 5, 15, 30, 77, 18, 39, 0, 7, 27, 10 रन बनाए हैं. (PTI)

05

बीते दो साल में संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नजर डालें वो बेहद शानदार नजर आता है. जब- जब उन्‍हें मौका दिया गया बल्‍ले से शानदार पारी खेलकर उन्‍होंने कमाल कर दिया. संजू की पिछली 10 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय की पारियों पर नजर डालें तो उन्‍होंने 5, 15, 30, 77, 18, 39, 0, 7, 27, 10 रन बनाए हैं. (PTI)

06

वहीं, वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो वो अबतक केवल 10 बार बैटिंग ही कर पाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 66 की औसत से 36, 2*, 30*, 86*, 15, 43*, 6* , 54, 12, 46 रन आए हैं. वनडे में संजू का प्रदर्शन शानदार है. फिर भी उन्‍हें निरंतर मौके नहीं दिए जाते हैं. हाल ही में राहुल द्रविड़ ने यह साफ किया था कि संजू आगामी वनडे विश्‍व कप के लिए बनाई जा रही कोर टीम का हिस्‍सा हैं. (IPL)

07

टीम इंडिया में विकेटकीपर बैटर की भूमिका के लिए डबल सेंचुरियन ईशान किशन को संजू सैमसन पर तरजीह दी जा रही है. ऐसे में जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल होता है या फिर रेस्‍ट लेता है तभी संजू के लिए प्‍लेइंग-11 में जगह बन पाती है. (BCCI)

08

वहीं, आईपीएल में संजू सैमसन की कप्‍तानी में बीते सीजन राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम फाइनल तक पहुंची थी. आईपीएल में संजू 138 मैचों में 29 से अधिक की औसत से 135 की स्ट्राइकरेट से 2,598 रन बना चुके हैं. संजू टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाने से पहले ही काफी दुखी हैं. (IPL/BCCI)

09

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का भरोसा नहीं जीत पाने के कारण ही संजू सैमसन में निराशा आनी लाजमी है. ऐसे में इस आईपीएल सीजन वो शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपने दरवाजे खोलना ही नहीं बल्कि तोड़ना चाहेंगे. (PTI)

  • 09

    जब भी मिला चांस बल्‍ले ने दिखाया तूफान, नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब IPL में निकलेगा खुन्‍नस!

    नई दिल्‍ली. जब भी बात संजू सैमसन (Sanju Samson) की होती है तो फैन्‍स अक्‍सर उत्‍तेजित हो जाते हैं. संजू को लेकर चाहे जो भी घटना हो सोशल मीडिया पर उनके फैन्‍स कमेंट करने से नहीं चूकते. राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन लंबे वक्‍त से टीम इंडिया में निरंतर मौके मिलने की बाट जोह रहे हैं. (Twitter/Rajasthan Royals)

    MORE
    GALLERIES