Home / Photo Gallery / sports /ipl 2023 ishan kishan and shikhar dhawan to kl rahul and prithvi shaw as opner need to pro...

IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?

भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त युवा शुभमन गिल ने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की है जिसने अनुभवी ओपनर तक को बाहर का रास्ता दिखा दिया. तीनों ही फॉर्मेट में इस वक्त इस भारतीय ओपनर का डंका बज रहा है. इस साल वनडे में डबल सेंचुरी लगाने के अलावा टेस्ट और टी20 में शुभमन शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में 5 ऐसे ओपनर है जिनको फिलहाल बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है

01

शुभमन गिल की वजह से जिन भारतीय ओपनर को मौका नहीं मिल पा रहा है उनको इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाने का मौका मिलने वाला है. सबसे पहले बात अनुभवी शिखर धवन की जिनको टीम से ही बाहर होना पड़ा है. आईपीएल के 16वें सीजन में धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. बतौर ओपनर उनके पास अपने आप को साबित करने का पूरा मौका होगा. दिल्ली की तरफ से उनका सीजन लाजवाब रहा था और लगातार दो शतक भी जमाए थे.-AP

02

ओपनर की लिस्ट में दूसरा नाम आता है शुभमन गिल के साथी और रूम मेट ईशान किशन का. कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में इस ओपनर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डबल सेंचुरी जमाई थी. इसके बाद भी रोहित के वापस आते ही ईशान किशन को अगले मैच में बाहर बैठना पड़ा. कोच और कप्तान ने गिल को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से इस विस्फोटक बैटर को जमकर अपना हाथ दिखाने का मौका मिलने वाला है.-AP

03

भारतीय में अपनी ओपनिंग की जगह गंवा चुके केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले सीजन में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी इस बार भी उनसे उम्मीद रहेगी. वनडे और टी20 में ओपनिंग की जगह गंवा चुके केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने जगह से हाथ धोना पड़ा. शुभमन गिल ने मौके का फायदा उठाते हुए आखिरी मैच में शतक जमाया.-AP

04

537 दिन के बाद टी20 टीम में जगह बनाने वाले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. घरेलू मुकाबलों में इस ओपनर का फॉर्म काफी अच्छा था जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उनको मौका दिया. तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना आतिशी अंदाज दिखाने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया के कोच और कप्तान का ध्यान वो जरूर खींचना चाहेंगे.-Prithvi Shaw Instagram

05

टीम इंडिया से बाहर हो चुके मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई ने इस बार जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे इस ओपनर को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा. पिछली फ्रेंचाईजी ने उनका साथ छोड़ दिया था. रणजी में ताबड़तोड़ रन बनाकर फॉर्म हासिल कर चुके मयंक के पास आईपीएल में रन बरसाने का मौका होगा. -AFP

  • 05

    IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?

    शुभमन गिल की वजह से जिन भारतीय ओपनर को मौका नहीं मिल पा रहा है उनको इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाने का मौका मिलने वाला है. सबसे पहले बात अनुभवी शिखर धवन की जिनको टीम से ही बाहर होना पड़ा है. आईपीएल के 16वें सीजन में धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. बतौर ओपनर उनके पास अपने आप को साबित करने का पूरा मौका होगा. दिल्ली की तरफ से उनका सीजन लाजवाब रहा था और लगातार दो शतक भी जमाए थे.-AP

    MORE
    GALLERIES