Home / Photo Gallery / sports /ipl 2023 mitchell marsh play for delhi capitals at number 3 coach ricky ponting reveals ri...

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का दिलाया खिताब, भारत को घर में घुसकर दी मात, अब IPL में पंत का सूखा करेगा खत्म

Delhi Capitals In IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. 2020 में टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. आईपीएल 2023 की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज ऑलराउंडर कमाल करने को तैयार है. पिछले दिनों उसने टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत भी दिलाई.

01

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल में पहले सीजन से यानी 2008 में उतर रही है. लेकिन टीम अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. मौजूदा सीजन की बात करें, तो कप्तान ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं. उनकी जगह डेविड वॉर्नर को टीम की कमान मिली है. (PTI)

02

दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल के नए सीजन से पहले टॉप ऑर्डर का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे. वहीं नंबर-3 पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मौका मिलेगा. (AP)

03

मिचेल मार्श ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को 2-1 से बड़ी जीत दिलाई. मार्श ने सीरीज में सीरीज में 2 अर्धशतक के सहारे सबसे अधिक 194 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 का था. उन्होंने 24 चौके और 12 छक्के जड़े. (AP)

04

31 साल के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार खिताब दिलाया था. कंगारू टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. फाइनल में मार्श 50 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 6 चौका और 4 छक्का लगाया था. (AP)

05

मिचेल मार्श ने टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा था. टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टाॅप-15 बैटर्स में यह सबसे अच्छा था. उन्होंने 5 पारियों में 62 की औसत से 185 रन बनाए. 2 अर्धशतक भी जड़ा. (AP)

06

मिचेल मार्श से पहले उनके पिता ज्योफ मार्श भी वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ज्योफ मार्श ने टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 शतक ठोका था. (AP)

07

मिचेश मार्श के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 155 मैच की 145 पारियों में 33 की औसत से 3693 रन बनाए हैं. एक शतक और 22 अर्धशतक ठोका है. उन्होंने 46 टी20 इंटरनेशनल में 44 मैच में 1100 के लगभग रन बना चुके हैं. 6 अर्धशतक ठोका है. (AP)

  • 07

    ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप का दिलाया खिताब, भारत को घर में घुसकर दी मात, अब IPL में पंत का सूखा करेगा खत्म

    दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल में पहले सीजन से यानी 2008 में उतर रही है. लेकिन टीम अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. मौजूदा सीजन की बात करें, तो कप्तान ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं. उनकी जगह डेविड वॉर्नर को टीम की कमान मिली है. (PTI)

    MORE
    GALLERIES