IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग ने खुद को विश्व क्रिकेट में सबसे सफल टी20 लीग के रूप में स्थापित किया है. पिछले कुछ सालों में इस लीग ने क्रिकेटरों की किस्मत के साथ-साथ विभिन्न देशों में क्रिकेट खेलने के तरीके को भी प्रभावित किया है. इस लीग में खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है और साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इस लीग में अबतक ना जाने कितने रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. आइए आईपीएल इतिहास के ऑलटाइम रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का यह सीजन तीन साल के लंबे अंतराल के बाद अपने पुराने रंग में लौट आया है. आईपीएल 2023 को इस साल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी कि सभी टीमें अपने होम ग्राउंड और दूसरी टीमों के होम ग्राउंडर पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी. आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. पहला मैच गत चैंपियन गुजरात जायंट्स और चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. आईपीएल आगामी सीजन के शुरू होने से पहले आइए टूर्नामेंट के ऑल टाइम रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते है.(AFP)
सबसे ज्यादा रन: 6624 रन के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल में अब तक 223 मैच खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान का आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट 129.14 है. पूर्व भारतीय कप्तान अब तक आईपीएल में पांच शतक और 44 अर्धशतक लगा चुके हैं. (PIC: PTI)
सबसे ज्यादा विकेट: वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में 183 विकेट लेकर टॉप पर हैं. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में अबतक 161 मैच खेल चुके हैं. ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयन्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. (AFP)
विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर के रूप में उभरे हैं. विश्व कप विजेता कप्तान ने अब तक आईपीएल में 170 शिकार किए हैं. (PTI)
सबसे ज्यादा कैच: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में टॉप पर हैं. कुल मिलाकर सुरेश रैना टूर्नामेंट के इतिहास में 109 कैच पकड़ने में सफल रहे हैं.(CSK/Twitter)
सबसे ज्यादा मैच खेले: महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने अब तक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 234 मैच खेले हैं. (CSK/Instagram)
सबसे ज्यादा शतक: वेस्टइंडीज के तेजतर्रार बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले गए 13 सीजन में 141 पारियों में छह शतक जमाए हैं. (Twitter/RCB)
सबसे ज्यादा अर्धशतक: इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का है. वॉर्नर ने 162 आईपीएल मैचों में 59 अर्धशतक जड़े हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. (Delhi Capitals/Instagram)
सबसे ज्यादा छक्के: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े का रिकॉर्ड 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने आईपीएल में अबतक 357 छक्के जड़े हैं. लिस्ट में 251 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा 240 छक्कों क साथ हैं. (AFP)
सबसे ज्यादा चौके: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन ने आईपीएल के इतिहास में अबतक 701 चौके जड़े हैं. इस लिस्ट में धवन के बाद विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 578 चौके जड़े हैं. डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में अबतक 561 चौके जड़े हैं. (AFP)
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा