महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. इस फ्रेंचाइजी पर दो साल का बैन लगा. केवल इन दो सालों में ही माही अन्य फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 41 साल के हो चुके पूर्व भारतीय कप्तान इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद संन्यास ले सकते हैं.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से कब संन्यास लेंगे इस बारे में तो स्वयं माही ही बता सकते हैं लेकिन यह बात स्पष्ट है कि 41 साल के हो चुके पूर्व भारतीय कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में धोनी के फैन्स उनके संन्यास से पहले दो रिकॉर्ड जरूर टूटते हुए देखना चाहेंगे. (BCCI)
महेंद्र सिंह धोनी का पहला रिकॉर्ड कप्तानी से जुड़ा है. यूं तो धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर वो चेन्नई की टीम को सर्वाधिक चार आईपीएल खिताब जिता चुके हैं. बतौर कप्तान बल्ले से योगदान देने के मामले में माही अभी भी दूसरे स्थान पर हैं. (BCCI)
धोनी से आगे इस फेहरिस्त में विराट कोहली का नंबर आता है. विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान 4,881 रन बना चुके हैं. विराट अब कप्तानी नहीं हैं. वहीं, जडेजा से वापस कप्तानी लेने के बाद माही ही सीएसके का नेतृत्व कर रहे हैं. धोनी के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में 4,556 रन हैं. (AFP)
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के दौरान अगर 326 रन और बना लेते हैं तो वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे. हालांकि यह बात भी सभी जानते हैं कि धोनी उम्र के इस पड़ाव पर रिकॉर्ड्स के लिए नहीं खेलते हैं. उनका मकसद रिकॉर्ड से ज्यादा सीएसके लिए भविष्य का कप्तान ढूंढनी का है. (PTI)
इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. माही के नाम फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 199 छक्के हैं. एक छक्का लगाते ही वो पहले स्थान पर आ जाएंगे. धोनी से ज्यादा कोई सीएसके का बैटर इस फ्रेंचाइजी के लिए छक्के नहीं लगा पाया है. (ANI/Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीता सीजन खास अच्छा नहीं रहा था. इस फ्रेंचाइजी ने 14 में से चार ही मुकाबले जीते थे. चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल पर निचले क्रम की दो टीमों में शुमार थी. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. अब फिर धोनी के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी है. (BCCI/IPL)
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!