Home / Photo Gallery / sports /ipl 2023 ms dhoni out of the list of top 10 highest paid players sam curran on top

MS Dhoni सैलरी के मामले में पिछड़े, टॉप-10 से बाहर, विदेशी खिलाड़ी लूट ले गए महफिल

MS Dhoni In IPL 2023: एमएस धोनी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल है. आईपीएल का मौजूदा सीजन उनका अंतिम सीजन हो सकता है. टूर्नामेंट के 16वें सीजन की बात करें, तो सबसे अधिक सैलरी के मामले में धोनी काफी पिछड़ गए हैं. वे टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सके. विदेशी खिलाड़ियों पर सभी 10 टीमों ने जमकर पैसे खर्च किए. आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू हो रहा है.

01

आईपीएल 2023 के नए सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. टी20 लीग के 16वें सीजन से पहले ऑक्शन भी हुआ. इसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. कई युवा विदेशी खिलाड़ियों पर तो रिकॉर्ड बोली लगी. 10 टीमों का टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा. गुजरात टाइटंस की टीम लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है.

02

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन ऑक्शन सबसे अधिक 18.5 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. वे टी20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. टी20 लीग के मौजूदा सीजन की बात करें, तो सीएसक के कप्तान एमएस धोनी सैलरी के मामले में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. (AP)

03

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है, लेकिन आईपीएल 2022 में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वह टेबल में सबसे निचले 10वें पायदान पर रही थी. (AP)

04

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स के बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ जबकि लखनऊ के ही विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये आईपीएल 2023 में मिलेंगे. (Twitter/LSG)

05

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़, सीएसके के रवींद्र जडेजा को 16 करोड़, विराट कोहली को 15 करोड़, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के गुजरात से 15 करोड़ जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या को भी 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. (Twitter/IPL)

06

सीएसके को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी 2023 में ओवरऑल सैलरी के मामले में संयुक्त रूप से 17वें नंबर पर हैं. टीम की ओर से 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. 41 साल के धोनी का यह अंतिम आईपीएल माना जा रहा है. (AFP)

07

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी की बात करें, तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी ओवरऑल दूसरे नंबर पर है. उन्हें सैलरी के तौर पर अब तक लगभग 177 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा लगभग 179 करोड़ रुपये के साथ टॉप पर हैं. विराट कोहली 173 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. (BCCI/IPL)

  • 07

    MS Dhoni सैलरी के मामले में पिछड़े, टॉप-10 से बाहर, विदेशी खिलाड़ी लूट ले गए महफिल

    आईपीएल 2023 के नए सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. टी20 लीग के 16वें सीजन से पहले ऑक्शन भी हुआ. इसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. कई युवा विदेशी खिलाड़ियों पर तो रिकॉर्ड बोली लगी. 10 टीमों का टूर्नामेंट 28 मई तक चलेगा. गुजरात टाइटंस की टीम लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है.

    MORE
    GALLERIES