रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही बल्ले से विरोधी टीम के गेंदबाजों में डर पैदा करने के लिए जाने जाते हों लेकिन आईपीएल के दौरान दो गेंदबाज ऐसे भी हैं जो हमेशा हिटमैन पर भारी पड़ते हैं. रन बनाने के प्रयास में मुंबई इंडियंस के कप्तान बेहद आसानी से इन दो गेंदबाजों का शिकार बन जाते हैं.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक पांच खिताब अपने नाम किए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने चार आईपीएल ट्रॉफी जीती. (Twitter/IPL)
रोहित भले ही एक कप्तान के तौर पर बेहद सफल रहे हों लेकिन एक बैटर के तौर पर दो गेंदबाजों के सामने वो हमेशा ही आईपीएल में जुझते नजर आए हैं. हिटमैन का रिकॉर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के दो स्पिनर्स के खिलाफ बेहद खराब है. (Twitter/Mumbai Indians)
ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा के खिलाफ ये गेंदबाज काल बनकर सामने आते हैं. दोनों ही फिरकी के जादूगर हिटमैन को सात-सात बार डगआउट का रास्ता दिखा चुके हैं. रोहित भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अक्सर इन फिरकी गेंदबाजों के जाल में फंस जाते हैं. (AP)
पहले गेंदबाज का नाम है अमित मिश्रा. मिश्रा जी को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर केएल राहुल की टीम के साथ जोड़ा है. अमित मिश्रा और रोहित शर्मा का आईपीएल में कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान सात बार हिटमैन उनका शिकार बने. मौका मिलने पर 30 प्रतिशत बार अमित मिश्रा हिटमैन को आउट कर देते हैं. (Twitter/LSG)
रोहित शर्मा की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी कोलकाता नाइटराइडर्स के अनुभवी गेंदबाज सुनील नरेन हैं. नरेन भी मुंबई इंडियंस के कप्तान को रिकॉर्ड 7 बार अपना शिकार बना चुके हैं. 20 बार दोनों का आमना-सामना हुआ. इस दौरान वो 35 प्रतिशत मौकों पर रोहित को बाहर का रास्ता दिखाने में सफल रहे. (Twitter/IPL)
भले ही दोनों स्पिनर्स के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद खराब हो लेकिन एक बैटर के तौर पर हिटमैन किसी अन्य से कम नहीं हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में हिटमैन 227 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान 4,526 रन उनके बैट से आए. मुंबई इंडियंस के कप्तान आईपीएल में 40 अर्धशतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. (PTI)