MI vs GT Qualifier 2: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आज जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. जहां उसका सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस पूरे सीजन में गुजरात ने ताबड़तोड प्रदर्शन किया है. इसे देखते हुए मुंबई इंडियंस को गुजरात के इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत होगी.
शुभमन गिल (Shubman Gill) यह नाम पिछले कुछ महीनों से बेहद चर्चा में है. वजह उनका ताबड़तोड़ प्रदर्शन. गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2023 के 15 मैचों में अब तक 55 के औसत से 722 रन बनाए हैं. फिलहाल ऑरेंज कैप पर फाफ डुप्लेसी का कब्जा है. लेकिन 9 रन बनाते ही शुभमन गिल ऑरेंज कैप जीतने की रेस में सबसे आगे हो जाएंगे. (AP)
मोहम्मद शमी ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 15 मैचों में अब तक शमी ने 26 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकोनॉमी करीब साढ़े सात की रही है. 59 ओवर डालते हुए उन्होंने मात्र 452 रन दिए हैं. शमी ने 4 विकेट लेने का कारनामा इस साल अब तक 2 बार किया है. वह फिलहाल पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे आगे हैं.(GT twitter)
राशिद खान ने बैट और बॉल दोनों से कोहराम मचाया है. राशिद ने 15 मैचों में अब तक 25 विकेट झटके हैं. 60 ओवर ंमें अब तक 475 रन दिए हैं. इस साल 4 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है. 7 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 125 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 79 नाबाद का है. AP
विजय शंकर के लिए साल 2023 का आईपीएल अच्छा रहा है. उन्होंने 10 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 30 से ज्यादा के औसत से 301 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 63 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 160 से भी ज्यादा का. (GT/Twitter)
मोहित शर्मा ने अब तक गुजरात के लिए 12 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 38.5 ओवर डालते हुए अब तक कुल 315 रन दिए हैं. 4 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है. मोहित शर्मा की इकोनॉमी इस दौरान 8 के आस पास की रही है. (IPL Twitter)
PHOTOS: आंधी-तूफान और तेज बारिश के बीच टूटा रोपवे का तार, लोगों की हलक में आई जान, याद आ गई मातारानी
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग