Advertisement

IPL 2023: हैदराबाद को हरा मुंबई से आगे निकली RCB, फिर भी फाइनल नहीं हुए 3 नाम, जानें पूरा समीकरण

Written by:
Last Updated:

IPL 2023 Playoff Qualification Scenarios: आईपीएल 2023 के लीग चरण में पांच गेम बचे हैं. सिर्फ गुजरात टाइटन्स ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. शेष तीन स्पॉट के लिए अभी 7 टीमों में जंग चल रही है. हालांकि, इनमें से पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के चांस बेहद कम है. ऐसे में 3 स्पॉट के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर है.

1/9
IPL 2023 Playoff race
आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. बैंगलोर की इस जीत में विराट कोहली के शानदार शतक की अहम भूमिका रही. इस जीत के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ की संभावना भी बढ़ गई है. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को पांचवे स्थान पर धकेल दिया है और प्वॉइंट टेबल में खुद चौथे स्थान पर आ गई है. प्लेऑफ में तीन स्थानों के लिए अब भी जंग जारी है. मुंबई इंडियंस को अपना अंतिम मैच जीने की जरूरत है तो वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में सुरक्षित पहुंचने के लिए अपना-अपना अंतिम लीग मैच जीतने की जरूरत है. तो चलिए आइए देखते हैं आईपीएल प्लेऑफ की जंग में हर टीम का समीकरण. (PIC: AP)
2/9
hardik pandya in vs srh
गुजरात टाइटन्स: गुजरात टाइटंस ने न केवल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है बल्कि सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत के साथ टॉप 2 में जगह भी सुनिश्चित कर ली है. उनके असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें बहुप्रतीक्षित क्वॉलिफायर 1 में स्थान दिलाया. आरसीबी के लिए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की स्थिति है. वहीं, गुजरात टाइटन्स का लक्ष्य अपनी जीत की लय को बनाए रखना और एक और जीत हासिल करना होगा. गुजरात टाइटन्स के 13 मैचों में 18 अंक हैं और वह प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है. (PIC: AP)
3/9
ms dhoni csk ipl 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है, जो काफी मायने रखता है. हालांकि, चेन्नई प्लेऑफ में अपना स्थान करने के लिए दूसरी टीमों से आगे है, लेकिन टीम को गलती नहीं करना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 13 मैचों में 15 अंक हैं और एक जीत उन्हें 17 अंक तक ले जाएगी. ऐसे में वह अन्य टीमों के परिणामों की परवाह किए बिना सीएसके प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर चेन्नई जीत जाती है को सनराइजर्स हैदराबाद से जीतकर भी मुंबई इंडियंस सीएसके से आगे नहीं निकल पाएगी. लखनऊ के पास अपना अंतिम मैच जीतकर सीएसके के समान अंक करने का अवसर है. दिल्ली से हार के बाद सीएसके के 15 अंक होंगे. ऐसे में मुंबई को सीएसके से आगे निकलने के लिए हैदराबाद को हराना होगा. अगर लखनऊ मुंबई के खिलाफ अंतिम मैच जाती है और चेन्नई अपना अंतिम मैच दिल्ली से हार जाती है तो लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर रहेगी. एक और संभावना है, जहां आरसीबी सीएसके से आगे निकल सकती है अगर सीएसके दिल्ली से हार जाती है और आरसीबी अपना अंतिम मैच और जीत लेती है तो. आरसीबी पहले ही हैदराबाद को हरा चुकी है और गुजरात का सामना करने के लिए तैयार है. ऐसे में यह संभावित रूप से इस सीजन में सीएसके और एमएस धोनी के लिए प्लेऑफ का रास्ता बंद कर सकती है. (PIC: AP)
4/9
lucknow super giants amit mishra
लखनऊ सुपर जायंट्स: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बात भी लखनऊ सुपर जायंट्स अपना स्थान सुरक्षित नहीं कर पाई है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ को लीग गेम के अपने अंतिम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा. ऐसे में लखनऊ के 17 अंक हो जाएंगे. लखनऊ को इस जीत के बाद अंकतालिका में दूसरा स्थान मिल सकता है, अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपना अंतिम मैच हार जाए तो. अगर चेन्नई जीत जाती है तो केकेआर पर जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर रहेगी. हालांकि, अगर लखनऊ केकेआर के खिलाफ हार जाती है तो सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस आगे निकल सकती है. आरसीबी भी रेस में बनी हुई है, बशर्ते वे अपने आखिरी मैच में प्वॉइंट ना गवाए तो. अगर लखनऊ केकेआर से हार जाती है तो हालात में उनकी उम्मीद जिंदा रहेगी. पहली, मुंबई हैदराबद से हार और आरसीबी अपना अंतिम मैच गुजरात से हार जाए. अगर लखनऊ हार जाए और मुंबई व आरसीबी अंतिम मैच जीत लें तो प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई हो जाएंगी और लखनऊ को एलिमिनेशन का सामना करना पड़ेगा. (PIC: AP)
5/9
Rohit Sharma Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस को अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना और जीतना जरूरी है. खासकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद. मुंबई और बैंगलोर दोनों ही 16 अंकों तक पहुंच सकती है, जिसके फाइनल स्पॉट के लिए जंग और भी रोमांचक हो जाएगी. मुंबई उम्मीद करेगी कि चेन्नई और लखनऊ अपना अंतिम लीग मैच हार जाए. ऐसे में मुंबई हैदराबाद को हारने के बाद दोनों से आगे निकल जाएगी. 13 मैचों में 14 अंक के साथ मुंबई इंडियंस अगर हैदराबाद से हार जाती है तो लखनऊ और चेन्नई के परिणामों के कुछ असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में मुंबई को आरसीबी की हार पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिसका अंतिम मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ है. आरसीबी की नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगी. अगर बैंगलोर और मुंबई दोनों ही हार जाते हैं तो ऐसे में आरसीबी नेट रन रेट के हिसाब से आगे बढ़ सकती है. मुंबई की जीत भी उनके क्वॉलिफिकेश की गारंटी नहीं है. आरसीबी अगर जीतती है तो प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए नेट रन रेट मायने रखेगी. मुंबई की हार लखनऊ और चेन्नई की प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर देगी. (PIC: AP)
6/9
srh vs rcb, sunrisers hyderabad vs royal challengers bangalore, heinrich klassen, heinrich klassen ipl century, heinrich klassen against rcb, virat kohli, faf du plessis, virat kohli faf du plessis partnership, ipl, srh vs rcb match highlights, virat kohli vs srh, फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, हैदराबाद बनाम बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरसीबी को अपना अंतिम मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीतना होगा और उम्मीद करनी होती ही हैदराबाद मुंबई को हरा दे. ऐसे में आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. गुजरात पर जीत के साथ आरसीबी दूसरे स्थान के साथ लीग चरण का अंत कर सकती है, अगर लखनऊ और चेन्नई अपने-अपने अंतिम मैच हार जाएं तो. अगर आरसीबी गुजरात के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो मुंबई इंडियंस की जीत भी उन्हें आरसीबी से आगे निकलने के लिए काफी नहीं होगी. अगर आरसीबी गुजरात से हार जाती है तो वह 14 अंक पर रह जाएगी. ऐसे में लखनऊ और चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे. फिर हैदराबाद को हराकर मुंबई आरीसीबी से आगे निकल सकती है. अगर बैंगलोर और मुंबई दोनों ही हार जाते हैं तो कोलकाता और पंजाब भी दौड़ में शामिल हो सकते हैं, लेकिन नेट रन रेट बड़ा रोल निभाएगी. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच आज फैसला कर देगा कि कौन सी एक टीम और बाहर हो जाएगी. और एक टीम दौड़ में बनी रहेगी, लेकिन चांस बहुत कम होगा. (PIC: AP)
7/9
sanju samson captain rr
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ी हार मिलने से उसके प्लऑफ की डगर मुश्किल हो गई है. 13 मुकाबले खेलने के बाद टीम के खाते में 6 जीत से 12 अंक है. 1 मैच राजस्थान को राजस्थान रॉयल्स: प्लेऑफ का समीकरण राजस्थान रॉयल्स के लिए एकदम सीधा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग गेम जीतना और 14 अंक तक पहुंचना और फिर उम्मीद करना कि मुंबई और बैंगलोर अपने अंतिम लीग मैच हार जाएं. इस स्थिति में आरसीबी की बेहतर रन रेट के कारण यह काफी नहीं होगा. प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए राजस्थान को पंजाब किंग्स को हराना होगा. (PIC: AP)
8/9
NItish Rana Kolkata Knight Riders
कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर को अपने अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना है. केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक है. लखनऊ पर जीत से उनके 14 अंक हो जाएंगे. यह जीत सैद्धांतिक रूप से उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में जीवित रखेगी, लेकिन वास्तविक रूप से उन्हें मुंबई और आरसीबी को हारते हुए देखना होगा. तभी क्वॉलिफेशन में कुछ उम्मीद होगी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की तरह नेट रन रेट कोलकाता नाइट राइडर्स की राह में बड़ा रोड़ा है. लेकिन यह सब होने के लिए पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का लखनऊ के खिलाफ जीतना जरूरी है.(PIC: AP)
9/9
Shikhar Dhawan Punjab Kings
पंजाब किंग्स: राजस्थान रॉयल्स जैसा समीकरण ही पंजाब किंग्स का भी है. पंजाब को अंतिम लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में फिलहाल 13 मैचों में 12 अंक पर चल रही पंजाब की टीम के 14 अंक हो जाएंगे. लेकिन इसके साथ ही उन्हें मुंबई और बैंगलोर की हार की दुआ करनी होगी. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शानदार नेट रन रेट के आगे यह काफी नहीं होगा. लेकिन राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ मुंबई और बैंगलोर की हार पंजाब को दौड़ में बनाए रखेगी. लेकिन अगर मुंबई अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स तीनों के रास्ते बंद हो जाएंगे. (PIC: AP)
homesports
IPL 2023: हैदराबाद को हरा मुंबई से आगे निकली RCB, फिर भी फाइनल नहीं हुए 3 नाम