आईपीएल (IPL 2023) के शुरुआती सप्ताह के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे. दो अप्रैल तक साउथ अफ्रीका की टीम का शेड्यूल फिक्स है. जिसके चलते उनका भारत आकर इंडियन प्रीमियर लीग में खेल पाना सभव नहीं है.
नई दिल्ली. 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत हो जाएगी. सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी बीच खबर आई है कि साउथ अफ्रीका की टीम के क्रिकेटर्स आईपीएल के पहले सप्ताह के खेल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. सभी 10 फ्रेंचाइजी को इन प्लेयर्स के बिना ही एक सप्ताह का वक्त काटना होगा. (AP)
ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी में व्यस्त हैं. अफ्रीकी टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद दो अप्रैल तक उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में आईपीएल की हर टीम को इसका खामियाजा भुगतना होगा. (AP)
अफ्रीकी प्लेयर्स के उपलब्ध नहीं होने पर सबसे ज्यादा नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद को होगा. इस फ्रेंचाइजी के कप्तान एडेन मार्करम भी टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा बैटर हेनरी क्लासेन की कमी भी इस टीम को खलेगी. मार्को जेनसन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जो इस दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. (Twitter/SRH)
दिल्ली कैपिटल्स के दो अहम खिलाड़ी भी आईपीएल 2023 के दौरान पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. दिल्ली की पेस बैट्री का हिस्सा एनरिक नॉर्टजे और घातक तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी नेशनल ड्यूटी में व्यस्त रहने के चलते भारत आकर इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे. (DC/Twitter)
गुजरात टाइटंस की टीम को डेविड मिलर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगे. मिलर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते सीजन हार्दिक पंड्या की टीम में दो प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किए थे. मिलर गुजरात की टीम के मध्यक्रम का अहम हिस्सा हैं. उनकी गैर-मौजूदगी गुजरात को खलेगी. (IPL/Twitter)
लखनऊ सुपर जायंट्स को सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में खामियाजा भुगतना होगा. डी कॉक इस फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हैं. ऐसे में शुरुआती मैचों में राहुल के साथ किसी युवा बैटर को मौका दिया जा सकता है. (Twitter/LSG)
पंजाब किंग्स को साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा की सेवाएं पहले सप्ताह नहीं मिल पाएगी. रबाडा एक घातक तेज गेंदबाज हैं. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम की पेस बैट्री रबाडा के बिना कमजोर नजर आ रही है. सीएसके की टीम का हिस्सा सिसंदा मंगला भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि उनके नहीं होने से धोनी की टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. (AP)