Rohit Sharma Ipl Records: आईपीएल का नया सीजन चंद दिन दूर है. इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लीग की बात करें, तो एक दिग्गज बैटर ने पहले गेंद से कोहराम मचाया. फिर कप्तान बना तो एमएस धोनी जैसे दिग्गज से आगे निकल गया. फिर बल्ले से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े स्टार को भी पीछे छोड़ने में कामयाब रहा.
आईपीएल का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. टी20 लीग में एक बार फिर भारत और विदेशी खिलाड़ियों के बीच बड़ी जंग देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स लीग के इतिहास की 2 सबसे सफल टीमें हैं, लेकिन अंतिम सीजन में दाेनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इस बीच महिला आईपीएल की बात करें मुंबई ने फाइनल में जगह बना ली है. 26 मार्च को होने वाले फाइनल में उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी. (AFP)
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में सबसे निचले 10वें तो एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके की टीम 9वें स्थान पर रही. रोहित बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. वहीं माही यानी धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 बार चैंपियन बनाया है. (AFP)
रोहित शर्मा खिताब के मामले में धोनी से आगे हैं. वे धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने टी20 लीग में पहली पहचान बतौर गेंदबाज बनाई थी. 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में रोहित ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक ली थी. (AFP)
रोहित शर्मा ने हैट्रिक 2 ओवरों में पूरी की थी. उन्होंने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक नायर को बोल्ड मारा. फिर अंतिम गेंद पर हरभजन सिंह के भी डंडे बिखेर दिए. फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर जेपी डुमिनी को स्टंप आउट कर हैट्रिक पूरी की. रोहित ने मैच में 6 रन देकर 4 विकेट लिया. ये आज भी उनका टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. 2009 डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का खिताब जीता भी था. (AP)
वनडे क्रिकेट की बात करें, तो पहला दोहरा शतक पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. फिर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया. लेकिन रोहित शर्मा ने एक नहीं 3 बार दोहरा शतक लगाकर इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. वे सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वाले बैटर हैं. रोहित अभी टीम इंडिया के कप्तान भी हैं. (AP)
रोहित शर्मा के बतौर कप्तान आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक 143 मैच में टीम की अगुआई की है. 79 मुकाबले जीते हैं, जबकि 60 में उन्हें हार मिली है. 4 मैच टाई रहा. पिछले सीजन की बात करें, तो मुंबई की टीम 14 में से सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी थी. (AFP)
आईपीएल 2023 से पहले टीम को बड़ा झटका लगा. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से मुंबई इंडियंस को बड़ी उम्मीद रहेगी. आर्चर पिछले सीजन में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इसके बाद भी टीम ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था. (mi/twitter)
टी20 लीग के इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम की बात करें, तो यहां भी मुंबई इंडियंस की टीम नंबर-1 पर है. उसने अब तक कुल 231 मुकाबले खेले हैं. 129 में उसे जीत मिली है, जबकि टीम ने 98 मुकाबले गंवाए भी हैं. 4 मुकाबले टाई रहे हैं. इसमें से 2 में मुंबई को जीत मिली है जबकि 2 में हार. (AP)
मुंबई इंडियंस की बात करें, तो उसने अब तक खेले गए सभी 15 सीजन में हिस्सा लिया है. टीम ने पहला खिताब 2013 में जीता था. तब फाइनल में टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रन से मात दी थी. इसके अलावा टीम 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी टाइटल अपने नाम कर चुकी है. (Bcci)
आईपीएल 2023 में सभी टीमें अपने घरेलू मैदान पर मुकाबले खेल सकेंगी. मुंबई इंडियंस का पहला मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी से है. टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. कुल 10 टीमें इसमें शािमल हो रही हैं. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. (IPL Instagram)