Home / Photo Gallery / sports /ipl 2023 shah rukh khan reveals once he cried with kids in hotel room know why

शाहरुख खान बच्चों के साथ कमरे में रोते रहे, IPL बना कारण, कहा- मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन...

IPL 2023: आईपीएल के नए सीजन का शेड्यूल आ गया है. 31 मार्च से 10 टीमों वाले टूर्नामेंट का आगाज होना है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. उन्होंने खुद खुलासा किया कि वे टी20 लीग के कारण होटल के कमरे में रो रहे थे. इस दौरान उनके साथ बच्चे भी थे.

01

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शेड्यूल आ गया है. टी20 लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. 10 टीमों वाले टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को होना है. इस बार टीमें घरेलू मैदान पर मुकाबले खेल सकेंगी. गुजरात टाइटंस की टीम लीग की डिफेंडिग चैंपियन है. (Gauri Khan Instagram)

02

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. टीम 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. शाहरुख आईपीएल का लेकर एक बार दर्द वाला किस्सा सुना चुके हैं. मैच के कारण उन्हें रोना तक पड़ा. वे मैदान पर जश्न मनाते हुए भी कई बार नजर आए हैं. (AFP)

03

शाहरुख खान ने आईपीएल खेल चुके रॉबिन उथप्पा के साथ एक शो के दौरान आईपीएल से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था. बात साल 2014 की है. उन्होंने बताया कि मैं मैच अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ होटल में देखा करता था. (AFP)

04

टी20 लीग की बात करें 2014 में चुनाव के चलते मुकाबले भारत और यूएई दोनों जगह खेले गए. शाहरुख खान ने कहा कि आईपीएल के कुछ मैच अबु धाबी में खेले गए. जब हमारी टीम मैच हारती थी, तो मैं, आर्यन और सुहाना बंद कमरे में रोते थे. (AFP)

05

शाहरुख खान ने कहा कि आप चाहें कितनी भी बातें कर लें, लेकिन हार मिलती है, तो दर्द होता ही है. मैं इससे अलग नहीं हूं. उन्होंने कहा कि इसके बाद लीग के परिणाम बदल गए और हमारी टीम जीतने लगी. अंत में हम चैंपियन बनकर ही सीजन से निकले. (AFP)

06

शाहरुख खान की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी उतरती हैं और वहां भी टाइटल जीत चुकी है. शाहरुख ने कहा कि यह कड़वा सच है, अगर आप हारते हैं, तो दुखी होने से नहीं बच सकते थे. मालूम हो कि उस सीजन में गौतम गंभीर टीम की अगुआई कर रहे थे. (AFP)

07

फाइनल मुकाबला केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. जॉर्ज बेली की अगुआई वाली पंजाब ने पहले खेलते हुए 199 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. ऋद्धिमान साहा ने 55 गेंद पर 115 रन की यादगार पारी खेली थी. मनन वोहरा ने भी 67 रन बनाए थे. (AFP)

08

केकेआर के बैटर मनीष पांडे ने 50 गेंद पर 94 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. गौतम गंभीर ने 23 और यूसुफ पठान ने भी 36 रन की पारी खेली थी. केकेआर की टीम इससे पहले 2012 में भी चैंपियन बन चुकी थी. (PTI)

  • 08

    शाहरुख खान बच्चों के साथ कमरे में रोते रहे, IPL बना कारण, कहा- मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन...

    आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शेड्यूल आ गया है. टी20 लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. 10 टीमों वाले टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को होना है. इस बार टीमें घरेलू मैदान पर मुकाबले खेल सकेंगी. गुजरात टाइटंस की टीम लीग की डिफेंडिग चैंपियन है. (Gauri Khan Instagram)

    MORE
    GALLERIES