Home / Photo Gallery / sports /ipl 2023 who is sports anchor tanvi shah hired by gujarat titans earlier a tennis player o...

कौन है स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर तनवी शाह? जानें टेनिस ग्रैंड-स्‍लैम से आईपीएल एंकर बनने की कहानी

आईपीएल (IPL 2023) के दौरान तनवी शाह (Tanvi Shah) एंकरिंग करती नजर आ रही हैं. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत ही हुई है. देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई हैं. गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें इस सीजन के लिए हायर किया है.

01

नई दिल्‍ली. आईपीएल में ग्‍लैमर का तड़का कोई नई बात नहीं है. चीयर लीडर्स चौकों-छक्‍कों की बारिश होने पर अपने डांस मूव से फैन्‍स का जमकर एंटरटेनमेंट करती हैं. फैन्‍स भी क्रिकेट और ग्‍लैमर के इस तड़के को काफी पसंद करते हैं. इस सीजन आईपीएल में ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिए नई स्‍पोर्ट्स एंकर तनवी शाह आ गई हैं. (Tanvi Shah/Instagram)

02

तनवी शाह आईपीएल 2023 के दौरान जौहर बिखरती हुई नजर आ रही हैं. उनका अंदाज फैन्‍स को भी काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि तनवी द्वारा आईपीएल के दौरान एंकरिंग करते ही उनके इंस्‍टाग्राम फॉलोअर्स भी काफी तेजी से बढ़ गए हैं. इस वक्‍त तनवी के सेशल मीडिया पर 118k फोलोअर्स हैं. (Tanvi Shah/Instagram)

03

मूल रूप से महाराष्‍ट्र की रहने वाली तनवी आईपीएल में केवल गुजरात टाइटंस की स्‍पोर्ट्स एंकर हैं. वो गुजरात के प्‍लेयर्स और सपोर्ट स्‍टाफ के इंटरव्‍यू लेती हुई नजर आ रही है. गुजरात टाइटंस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर तनवी इस वक्‍त छाई हुई है. उनक अंदाज फैन्‍स को भी काफी पसंद आ रहा है. (Tanvi Shah/Instagram)

04

बेहद कम लोग यह जानते हैं कि तनवी एक प्रोफेशनल टेनिस प्‍लेयर भी है. एंकरिंग करने से पहले तनवी टॉप रैंक जूनियर टेनिस प्‍लेयर थी. धीरे-धीरे उनका रुझान ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री की तरफ बढ़ा. क्रिकेट में खास दिलचस्‍पी होने के कारण वो स्‍पोर्ट्स एंकर बन गई. (Tanvi Shah/Instagram)

05

तनवी क्रिकेट से जुड़ने से पहले टेनिस ग्रैंड-स्‍लैम में भारत का नेतृत्‍व भी कर चुकी हैं. उन्‍होंने इंडियन अंडर-16 महिला टेनिस रैंकिंग में टॉप रैंक अपने नाम की थी. साल 2000 में अंडर-16 में जूनियर ऑस्‍ट्रेलिया ओपन का हिस्‍सा बनी थी. (Tanvi Shah/Instagram)

06

तनवी आईपीएल से पहले अबू धाबी टी10 लीग के दौरान भी एंकरिंग कर चुकी हैं. विदेशी लीग में शानदार काम को देखते हुए ही गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने तनवी शाह को आईपीएल में मौका दिया है. आईपीएल में डेब्‍यू के साथ ही तनवी शाह छा गई हैं. (Tanvi Shah/Instagram)

  • 06

    कौन है स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर तनवी शाह? जानें टेनिस ग्रैंड-स्‍लैम से आईपीएल एंकर बनने की कहानी

    नई दिल्‍ली. आईपीएल में ग्‍लैमर का तड़का कोई नई बात नहीं है. चीयर लीडर्स चौकों-छक्‍कों की बारिश होने पर अपने डांस मूव से फैन्‍स का जमकर एंटरटेनमेंट करती हैं. फैन्‍स भी क्रिकेट और ग्‍लैमर के इस तड़के को काफी पसंद करते हैं. इस सीजन आईपीएल में ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिए नई स्‍पोर्ट्स एंकर तनवी शाह आ गई हैं. (Tanvi Shah/Instagram)

    MORE
    GALLERIES